24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NPS Invest Plan: हर महीने 10 हजार रुपये करें निवेश, 1.15 लाख रुपये मिलेगा प्रति माह पेंशन, जानिए कैसे?

एनपीएस में मासिक निवेश 10 हजार के हिसाब से एक साल में वो एक लाख 20 हजार रुपये जमा करेगा. इसके अनुसार 39 सालों में वो 46.80 लाख रुपये मिवेश करेगा. अगर उसे 10 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो मैच्योरिटी पर कुल फंड 5.76 करोड़ करोड रुपये मिलेगा.

अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और आज के साथ साथ अपने कल को भी बेहतर बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. रिटायर्मेंट के बाद पैसा कहां से आएगा. अगर आपको इस बात की चिंता सता रही है तो राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) आपके लिए किसी बड़े सहारे से कम नहीं है.

राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) स्कीम की लाभ लेने के लिए आपको अभी से ही जागरुक होना पड़ेगा और अपनी इनकम का कुछ हिस्सा भविष्य के लिए इनवेस्ट करना पड़ेगा. आपको एनपीएस जैसी स्कीम पर अपना पैसा लगाना होगा. आपकी जमा राशि मैच्योर होने पर आपके रिटायर्मेंट के बाद बड़ी राशि उपलब्ध कराएगी.

कितनी मिलगी रकम: अगर आप एनपीएस में हर महीने 10 हजार रुपये जमा करना शुरू करते हैं तो आपको रिटायर्मेंट के बाद हर महीने 1.5 लाख रुपये हर महीने मिलेंगे. ये कैसे संभव है इसका कैलकुलेशन ऐसे किया जा सकता है. मान लिया जाये कि कोई शख्स 21 साल की उम्र में नौकरी शुरू करता है. इसके साथ ही वो हर महीने 10 हजार रुपये एनपीएम में निवेश करता है. एनपीएस में 60 साल की उम्र तक निवेश करना होता है. इसका मतलब है कि वो शख्स 39 सालों के लिए निवेश करेगा.

यानी एनपीएस में मासिक निवेश 10 हजार के हिसाब से एक साल में वो एक लाख 20 हजार रुपये जमा करेगा. इसके अनुसार 39 सालों में वो 46.80 लाख रुपये मिवेश करेगा. अगर उसे 10 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो मैच्योरिटी पर कुल फंड 5.76 करोड़ करोड रुपये मिलेगा. वहीं, वो 40 फीसदी एन्युटी खरीद करेगा. अब 6 फीसदी की दर से एन्युटी मिले तो 60 साल में उस शख्स को 1.5 लाख रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगा. (नोट: यह कौलकुलेशन उदाहरण के लिए बताया गया है. वास्तविक हिसाब में कुछ अंतर हो सकता है.)

वहीं, एनपीएस खाते में 30 साल की अवधि के लिए अगर 10 हजार रुपये के मासिक निवेश को 60:40 इक्विटी के अनुपात में रखने पर योजना के मैच्योर होने पर 1करोड़ 36 लाख 75 हजार 9 सौ 52 रुपये एकमुश्त मिलेंगे और वार्षिक खरीद पर एक मुश्त राशि मिलेगी. वहीं, 45,587 रुपये बतौर पेंशन हरप महीने मिलेगा.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें