नयी दिल्ली : कई ऐसी सरकारी स्कीम हैं जिसमें निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है. पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी योजनाएं संचालित होती हैं, जहां छोटे-छोटे निवेश कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं. ऐसी ही एक स्कीम पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम है. अस स्कीम में आप हर दिन 150 रुपये जमा कर मैच्योरिटी पर 20 लाख रुपये कमा सकते हैं. यह सरकार की छोटी बचत योजनाओं में आता है.
जानकारों का मानना है कि अगर हम अपनी खर्च में थोड़ा सा कटौती करें तो आसानी से रोज 100 से 150 रुपये बचा सकते हैं. इस प्रकार से हम बचत के साथ-साथ इन स्कीम में निवेश कर मुनाफा भी कमा सकते हैं. कम उम्र के लोगों के लिए निवेश एक अच्छा विकल्प होता है. क्योंकि वैसे लोग निवेश जल्दी शुरू करते हैं और काफी कम समय में मुनाफा कमा लेते हैं.
मान लीजिए कि अगर कोई 25 साल का शख्स पोस्ट ऑफिस के पीपीएफ स्कीम में निवेश करता है और हर दिन 100 से 150 रुपये जमा करता है तो 45 की उम्र में उसे 20 लाख रुपये मिल सकते हैं. अगर किसी की सैलरी 30 से 35 हजार के बीच है और वह तीन से चार हजार रुपये बचत की योजना बना रहा है तो उसको पोस्ट ऑफिस के इसी स्कीम में पैसे लगाने चाहिए.
अगर हर दिन 150 रुपये निवेश किया जाए तो महीने में 4500 रुपये का निवेश होगा. यानी कि एक साल में आप 54 हजार रुपये जमा करते हैं. इसी प्रकार अगर आप इस स्कीम को 20 साल के लिए लेते हैं तो आप कुल 10.80 हजार रुपये जमा करेंगे. ऐसे में आपको मौजूदा 7.1 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी पर 20 लाख रुपये से अधिक मिलेगा.
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश का एक बड़ा फायदा इसे माना जाता है कि यहां आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है. कई स्कीम पर सरकार खुद गारंटी देती है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के लिए केवल 100 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है. 15 साल की मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद आप इसे पांच-पांच साल के लिए दो बार बढ़ा भी सकते हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.