इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर आपको मिलेगा यह लाभ, सरकार लेकर आयी खास स्‍कीम

Electric Vehicles Scheme : एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि दिल्ली सरकार अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन मुहैया कराने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली ‘कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड' (सीईएसएल) के साथ साझेदारी करने पर विचार कर रही है.

By Agency | April 9, 2022 6:59 AM

Electric Vehicles New Scheme : यदि आप दिल्ली सरकार के अधीन काम करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से एक स्‍कीम आई है. दिल्ली सरकार की इस योजना के अतंर्गत कर्मचारियों को मासिक किस्त पर ई-दुपहिया वाहन दिल्ली की केजरीवाल सरकार मुहैया करावाएगी.

गुरुवार को योजना का ऐलान

इस योजना के संबंध में अधिकारियों ने भी जानकारी दी है. सरकार ने ई-साइकिल को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को एक प्रमुख योजना का ऐलान किया. इसके तहत पहले 10,000 इलेक्ट्रिक साइकिल खरीददारों को 25 फीसदी (10,000 रुपये तक का) प्रोत्साहन मिलेगा जबकि पहले 1,000 खरीददारों को अतिरिक्त 2,000 रुपये का लाभ दिया जाएगा.

दिल्ली में वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए योजना

एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली सरकार अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन मुहैया कराने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली ‘कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड’ (सीईएसएल) के साथ साझेदारी करने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पंजीकृत नये वाहनों में दो तिहाई संख्या दुपहिया (स्कूटर और मोटरसाइकिल) वाहनों की होती है. इसे देखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि राजधानी में वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए इस हिस्से को ई-वाहनों में तब्दील किया जाए.

दिल्ली सरकार के तहत दो लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत

अधिकारियों के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली सरकार के तहत दो लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के लिए इलेक्ट्रिक दुपहिया योजना से आम जनता को ऐसे वाहन अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को उनके विभाग के जरिए इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन खरीदने के लिए बढ़ावा मिलेगा और उनके पास पूरा भुगतान करने या ईएमआई चुनने का विकल्प होगा.

Also Read: Indian Railway Helpline Number : ट्रेन में सफर के दौरान कुछ भी परेशानी हो तो यहां घुमा दें फोन
सीईएसएल के एक अधिकारी ने दी जानकारी

सीईएसएल के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में दिल्ली सरकार से संपर्क किया था और साझेदारी पर बातचीत चल रही है. सीईएसएल राजमार्गों और एक्सप्रेसवे समेत राजधानी में चार्जिंग के बुनियादी ढांचे का निर्माण करने और उसके रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगी. कंपनी ने केरल, गोवा और आंध्र प्रदेश से पहले ही करार कर लिया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version