Loading election data...

Jharkhand News: हर महीने मिलेगा राशन, खाद्य आपूर्ति विभाग ने कहा- जनवरी 2022 से प्रभावी होगी यह योजना

Jharkhand News, Ration: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत खाद्यान वितरण की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग ने मंथली डिस्ट्रिब्यूशन साइकिल शुरू करने का निर्देश जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2021 10:30 AM

Jharkhand News, Ration: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत खाद्यान वितरण की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग ने मंथली डिस्ट्रिब्यूशन साइकिल शुरू करने का निर्देश जारी किया है. यह जनवरी 2022 से प्रभावी होगा. इसके तहत अब हर माह अनिवार्य रूप से लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया जायेगा. इसको लेकर सरकार के अपर सचिव सतीश चंद्र चौधरी ने आदेश जारी किया है.

इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संचालित योजनाओं एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों को आवंटन माह में ही पहली तारीख से अंतिम तिथि तक खाद्यान का वितरण कर लिया जाना अनिवार्य होगा. अब खाद्यान वितरण का मंथली डिस्ट्रिब्यूशन साइकिल होगा. यह व्यवस्था अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी. खाद्यान्न वितरण की यह व्यवस्था लागू करने के लिए एनआइसी झारखंड द्वारा समस्त तकनीकी कार्यों को पूरा किया जायेगा.

भारत सरकार ने राज्य सरकारों को मंथली डिस्ट्रिब्यूशन साइकिल लागू करने का निर्देश दिया है. फिलहाल देश के कई राज्यों में मंथली डिस्ट्रिब्यूशन साइकिल लागू कर दिया गया है. विभाग का कहना है कि देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड़ में और गिरेगा पारा, आज से छायेगा घना कोहरा, जानिए नये साल में कहां होगी बारिश

इसके तहत दूसरे राज्य के लाभुक झारखंड में और झारखंड राज्य के लाभुक दूसरे राज्य में खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही लाभुक राज्य के अंतर्गत इंटर ड्रिस्ट्रिक्ट व इंटरा ड्रिस्ट्रिक्ट किसी भी पीडीएस दुकान से खाद्यान का उठाव कर सकते हैं. इस प्रकार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू हो जाने के बाद खाद्यान वितरण के लिए दो माह की अवधि रखने का कोई औचित्य नहीं है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के चावल की विदेशों में धूम, बड़े पसंद से स्वाद ले रहे हैं इन देशों के लोग

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version