10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GIL के चेयरमैन आदि गोदरेज ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानिए किसे मिलेगी कंपनी के नए चीफ की जिम्मेदारी

कंपनी की ओर से यह भी बताया गया है कि आदि गोदरेज कंपनी के चेयरमैन के पद से इस्तीफा देने के बाद ग्रुप के चेयरमैन और जीआईएल के मानद चेयरमैन बने रहेंगे.

नई दिल्ली : देश के जाने-माने उद्योगपति और गोदरेज इंडिया लिमिटेड (जीआईएल) के चेयरमैन आदि गोदरज ने शुक्रवार को कंपनी के चेयरमैन के पद और निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. शेयर बाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने बताया कि आदि गोदरेज का पद से इस्तीफा देने के बाद नादिर गोदरेज को कंपनी के नए चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नादिर गोदरेज आगामी 1 अक्टूबर 2021 से कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे. हालांकि, फिलहाल वे गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी की ओर से यह भी बताया गया है कि आदि गोदरेज कंपनी के चेयरमैन के पद से इस्तीफा देने के बाद ग्रुप के चेयरमैन और जीआईएल के मानद चेयरमैन बने रहेंगे.

अपने पद से इस्तीफा देने के बाद करीब 79 साल के उद्योगपति आदि गोदरेजन ने कहा कि बीते 40 सालों से अधिक समय से कंपनी की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि इस दौरान हमने मजबूत परिणाम दिए हैं और कंपनी में बदलाव किया. उन्होंने बोर्ड, टीम के सदस्यों, ग्राहकों, बिजनेस पार्टनर, शेयरधारकों, निवेशकों और समुदायों को उनकी निरंतर पार्टनरशिप के लिए आभार व्यक्त किया.

Also Read: आदि गोदरेज ने कहा, उद्योग जगत को और प्रोत्साहन देने के साथ व्यक्तिगत आयकर की दरों को कम करे सरकार

इस बीच, कंपनी के नए चेयरमैन नादिर ने जीआईएल की टीम और बोर्ड को उनकी नई भूमिका और उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमारी लीडरशिप टीम इन नींवों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें