Go Digit का आईपीओ 21 मई को हो सकता है अलॉट
Go Digit IPO: कंपनी ने 55 शेयरों के लॉट साइज के साथ अपनी शुरुआती शेयर की बिक्री 258-272 रुपये के प्राइस बैंड पर की. इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई को खुला था, जो 17 मई को बंद हो गया.
Go Digit IPO: भारतीय शेयर बाजार में उतरकर धूम मचाने के बाद गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ अलॉटमेंट के लिए तैयार है. संभावना जाहिर की जा रही है कि गो डिजिट का आईपीओ मंगलवार 21 मई 2024 को अलॉट किया जा सकता है. लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हो रहे मतदान की वजह से सोमवार को शेयर बाजार बंद है, जिसके चलते इसके शेयरों की लिस्टिंग नहीं हो सकी. मंगलवार को अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 23 मई को लिस्टिंग होने की संभावना है.
22 मई से मिलेगा रिफंड
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों को शेयर नहीं दिए गए हैं, उनके रिफंड की प्रक्रिया बुधवार 22 मई 2024 को शुरू होगी. इसका मतलब यह हुआ कि बुधवार को आवंटियों के डीमैट खातों में शेयर जमा कर दिए जाएंगे. बाजार विश्लेषकों का दावा है कि मौजूदा जीएमपी (22.50 रुपये) पिछले 12 सत्रों के दौरान ग्रे मार्केट में एक्टिविटी के आधार पर गिरावट का संकेत दे रहा है. ग्रे मार्केट में सबसे कम जीएमपी 11 रुपये और सबसे अधिक 70 रुपये है. ग्रे मार्केट में गो डिजिट का शेयर 22.50 रुपये के प्रीमियम रेट पर कारोबार कर रहा था.
गो डिजिट के आईपीओ 9.60 गुना सब्सक्रिप्शन
पुणे स्थित इंश्योरेंस कंपनी ने 55 शेयरों के लॉट साइज के साथ अपनी शुरुआती शेयर की बिक्री 258-272 रुपये के प्राइस बैंड पर की. इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई को खुला था, जो 17 मई को बंद हो गया. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन कंपनी ने आईपीओ के जरिए कुल 2,614.65 करोड़ रुपये जुटाए. इसमें 1,125 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री शामिल है. कुल मिलाकर इस आईपीओ से कंपनी को 9.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
50 दिन में 100% मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है Hundustan Zinc, शेयर में तेजी बने रहने की उम्मीद
विराट-अनुष्का ने जनवरी 2020 में किया निवेश
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2020 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने एक प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 75 रुपये की शेयर कीमत पर 266,667 शेयर खरीदे. उन्होंने इन शेयरों की खरीद पर करीब 2 करोड़ रुपये का निवेश किया. वहीं, क्रिकेटर विराट कोहली की बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा ने 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के 66,667 शेयर खरीदकर 50 लाख रुपये का निवेश किया. हायर प्राइस बैंड पर उनके निवेश का अनुमानित मूल्य लगभग 1.85 करोड़ रुपये होगा. इस निवेश के बाद विराट कोहली को 5.25 करोड़ का मुनाफा होने की उम्मीद है, जबकि शर्मा का मुनाफा 1.31 करोड़ रुपये हो सकता है. इन दोनों जोड़ी का ज्वाइंट रिटर्न 6.56 करोड़ रुपये होने की संभावना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.