19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Go First: गो फर्स्ट की उड़ान 16 जून तक के लिए रद्द, यात्रियों को रिफंड किए जाएंगे पैसे, जानें क्या है कारण

Go First: आर्थिक संकट से जूझ रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने अपनी सभी उड़ानों को 16 जून तक के लिए रद्द कर दिया है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसके लिए खेद भी जताया है.

Go First: नकदी संकट से जूझ रहे किफायती विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने अपने सभी उड़ानों को 16 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि उड़ान कैंसिल करने के एवज में यात्रियों के पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे. बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब इस विमानन कंपनी ने अपनी उड़ानें कैंसिल की है. इससे पहले 12 जून तक विमानन कंपनी ने उड़ाने रद्द कर दी थी. इससे पहले तीन मई को भी गो फर्स्ट ने अपनी उड़ानें बंद कर दी थी.

उड़ान रद्द करने के लिए जताया खेद
कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि परिचालन संबंधी कारणों से 16 जून 2023 तक गो फर्स्ट की उड़ानें रद्द हैं. कंपनी ने अपने यात्रियों से  असुविधा के लिए खेद बी जताया है. साथ ही कहा है कि उड़ान संबंधी जानकारी के लिए साइट पर विजिट कर सकते हैं.

गो फर्स्ट के उड़ानें रद्द होने से आम लोगों का काफी परेशानी हो रही है. एक तो विमान सेवा का किराया आसमान छूने लगा है. दूसरा यात्रियों का कंफर्म टिकट होने के बाद भी यात्रा रद्द हो जा रही है. इससे पहले 12 मई तक उड़ानें रद्द रहने के दौरान दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के हवाई टिकट के भाव आसमान छूने लगे थे. बीते बुधवार को पटना से दिल्ली के बीच का किराया 10 हजार के पार चला गया था. वहीं मुंबई से बेंगलुरु का हवाई किराया 12 हजार के पार पहुंच गया था.

गो फर्स्ट के कितनी शेड्यूल फ्लाईट्स
गौरतलब है कि विमानन कंपनी के ओर से मई में जो शेड्यूल जारी किया था उसके मुताबिक दिल्ली से लेह के लिए गो फर्स्ट के 182 फ्लाइट्स, दिल्ली से श्रीनगर के बीच 199 फ्लाइट्स और मुंबई से गोवा के लिए 156 फ्लाइट्स कंपनी चलाने वाली थी. लेकिन हाल के दिनों में इस विमानन कंपनी ने अपनी शेड्यूलड फ्लाइट लगातार कैंसिल करती रही है.

Also Read: Train Cancelled: तेजी से बढ़ रहा तूफान बिपरजॉय, मचा सकता है भयंकर तबाही, रेलवे ने कैंसिल की 69 ट्रेनें

कर्जदाताओं ने गठित की ऋणदाता समिति  
गौरतलब है कि गो फर्स्ट विमानन कंपनी फिलहाल कैश क्राइसिस से जूझ रही है. कंपनी की फ्लाइट सर्विस बीते तीन मई से ही बंद है.बीते 9 मई को गो फर्स्ट विमानन कंपनी के कर्जदाताओं ने ऋणदाता समिति का भी गठन कर लिया है. 

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें