जर्मन एयरलाइन पर गो फर्स्ट जैसा संकट ? जानें कार्स्टन स्पोह्र ने क्या कहा

लुफ्थांसा के प्रमुख कार्स्टन स्पोह्र ने विश्लेषकों से कहा कि दुनिया भर की एयरलाइंस इंजन और स्पेयर पार्ट्स की कमी से जूझ रहीं हैं. आपको बता दें कि, एयरलाइन गो फर्स्ट ने अब नौ मई तक अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2023 10:09 AM

संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट को लेकर गुरुवार को बड़ी खबर आयी जिसकी चर्चा जोरों से होने लगी. दरअसल एयरलाइन ने अब नौ मई तक अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. साथ ही, 15 मई तक टिकट बुकिंग रोकने का भी एलान किया है. एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर इस बाबत सूचना दी है और कहा है कि जल्द यात्रियों को उनके टिकट का पूरा भुगतान किया जायेगा. इस खबर के इतर एक खबर जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा को लेकर आ रही है.

जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा ने कहा है कि ज्यूरिख में उसके एयरबस एसई ए220 के एक तिहाई बेड़े को प्रैट एंड व्हिटनी इंजन की खराबी की वजह से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. यहां चर्चा कर दें कि जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा आजकल विमानों की देरी को लेकर लोगों की आलोचना का शिकार हो रहा है. पिछले दिनों आईटी सिस्टम में कुछ समस्या की वजह से दुनिया भर में इस एयरलाइंस के विमानों की उड़ान में देरी हुई थी.

जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा ने गो फर्स्ट के बयान का समर्थन किया

एयरलाइन गो फर्स्ट ने 9 मई तक उड़ानें रद्द कर दी हैं. इस गंभीर संकट के लिए एयरलाइन ने अमेरिकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) पर ठिकरा फोड़ा है. वहीं, अब जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा ने भी गो फर्स्ट के बयान का समर्थन किया है. लुफ्थांसा की ओर से कहा गया है कि ज्यूरिख में उसके एयरबस एसई ए220 के एक तिहाई बेड़े को प्रैट एंड व्हिटनी इंजन की खराबी के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

Also Read: रांची से बेंगलुरु का किराया 5 मई को Rs 58424, गो फर्स्ट एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने से बढ़ीं मुश्किलें

लुफ्थांसा के प्रमुख कार्स्टन स्पोह्र ने विश्लेषकों से कहा कि दुनिया भर की एयरलाइंस इंजन और स्पेयर पार्ट्स की कमी से जूझ रहीं हैं. खासकर संकीर्ण आकार के ‘वर्कहॉर्स’ विमानों की नवीनतम पीढ़ी के लिए – प्रैट एंड व्हाइटी आपूर्तिकर्ताओं के साथ उप-घटक ऑर्डर के बैकलॉग के साथ माथापच्ची करते नजर आ रहे हैं.

यात्रियों को टिकट का पैसा लौटायेगी गो फर्स्ट

इधर, एयरलाइन गो फर्स्ट ने अब नौ मई तक अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. डीजीसीए ने गुरुवार को जानकारी दी कि एयरलाइन या तो यात्रियों को टिकट का पैसा लौटायेगी या उन्हें भविष्य की तारीख में उड़ान की अनुमति देगी. गौरतलब है कि गो फर्स्ट ने तीन मई से तीन दिन के लिए अपनी उड़ानें निलंबित करने का फैसला किया था, जिस पर डीजीसीए ने गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version