Vande Bharat Express: गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर आयी बड़ी खबर, आज पीएम मोदी नहीं दिखाएंगे हरी झंडी
Goa-Mumbai Vande Bharat Express: दक्षिण पूर्व रेलवे ने हादसे को लेकर बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 238 लोगों की मृत्यु हुई है. इस हादसे की वजह से मडगांव स्टेशन पर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का समारोह कैंसिल कर दिया गया है.
Goa-Mumbai Vande Bharat Express: गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर मडगांव स्टेशन पर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का समारोह कैंसिल कर दिया गया है. इस संबंध में कोंकण रेलवे के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गयी है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे, जबकि समारोह के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मडगांव स्टेशन पर पहुंचना था. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस समारोह रद्द कर दिया गया है. अभी कुछ देर पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल की स्थिति का जायज़ा लिया है.
#BalasoreTrainAccident | As per the information received till now, there are 238 casualties. Around 650 injured passengers have been taken to the Hospitals of Gopalpur, Khantapara, Balasore, Bhadrak and Soro: South Eastern Railway pic.twitter.com/L1FClXmEuE
— ANI (@ANI) June 3, 2023
अबतक 238 की मौत
दक्षिण पूर्व रेलवे ने हादसे को लेकर बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 238 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि लगभग 650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इधर ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि NDRF की 7, ODRAF की 5 और दमकल विभाग की 24 टीमें स्थानिय पुलिस के साथ मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. शनिवार सुबह ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा लिया.
पीएम मोदी वंदे भारत को दिखाने वाले थे हरी झंडी
इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मडगांव रेलवे स्टेशन से गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बयान में कहा गया था कि प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करते हुए अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, क्षेत्र के लोगों को तेज गति के साथ आराम से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगी और इससे मुंबई-गोवा मार्ग के बीच संपर्क में सुधार भी होगा.
Also Read: Vande Bharat Mumbai to Goa: अब गोवा घूमना आसान, कल से इस रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले ही कहा है कि 15 जून 2023 तक देश के हर राज्य को वंदे भारत ट्रेन मिल जाएगी. इसके लिए तेजी से काम जारी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.