कोविड-19 महामारी के बीच कोरोना वॉरियर्स के लिए आपातकालीन सेवा देने को तैयार GoAir
गो एयर ने शुक्रवार को कहा कि उसने सरकार को आपात सेवाओं और नागरिकों को वापस लाने के लिए अपने विमानों, चालक दल एवं हवाई अड्डा कर्मचारियों की सेवा उपलब्ध कराने की पेशकश की है.
नयी दिल्ली : गो एयर ने शुक्रवार को कहा कि उसने सरकार को आपात सेवाओं और नागरिकों को वापस लाने के लिए अपने विमानों, चालक दल एवं हवाई अड्डा कर्मचारियों की सेवा उपलब्ध कराने की पेशकश की है. दो दिन पहले सस्ती उड़ान सेवा वाली अन्य कंपनी इंडिगो ने भी ऐसी ही पेशकश की थी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार वैसे तो अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू यात्री उड़ानों पर पाबंदी है, लेकिन सभी मालवाहक उड़ान पहले की तरह परिचालित हो सकती हैं. भारत ने 24 मार्च की आधी रात से सभी घरेलू यात्री उड़ानों एवं 23 मार्च को रात डेढ़ बजे से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का निलंबित कर दिया था.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि गो एयर ने नागर विमान मंत्रालय एवं डीजीसीए से संपर्क कर देश में संपूर्ण लॉकडान के मद्देनजर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने की पेशकश की है. बयान में कहा गया है कि वाडिया ग्रुप नियंत्रित सस्ती उड़ान सेवा प्रदाता कंपनी ने आपात सेवाओं और नागरिकों को वापस लाने के लिए अपने विमानों, चालक दल एवं हवाई अड्डा कर्मचारियों की सेवा उपलब्ध कराने की पेशकश की है.
केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय को सौंपे गये पत्र में दवाइयां, खाद्यान्न की ढुलाई तथा डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं राहतकर्मियों को लाने-ले जाने में सहयोग की पेशकश की गयी है. गोएयर के अनुसार, उसने विदेशों में फंसे भारतीयों नागरिकों वापस लाने, भारत में अनिवासियों को अपने मूल देशों में पहुंचाने, भारतीय नागरिकों को विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के बीच पहुंचाने की पेशकश की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.