Indian Railways News: गोड्डा से राजेंद्र नगर के बीच दौड़ी नयी ट्रेन, निशिकांत दुबे ने दिखायी हरी झंडी
Indian Railways News: गोड्डा-राजेंद्र नगर नयी ट्रेन की शुरुआत से पहले डॉ दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ-साथ रेल विभाग के अधिकारियों का आभार जताया. कहा कि गोड्डा को महज डेढ़ वर्ष में 10 ट्रेन की सौगात मिली है.
Indian Railways News: बिहार और झारखंड के बीच एक और नयी ट्रेन की शुरुआत हो गयी है. गोड्डा-राजेंद्रनगर ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने गोड्डा से राजेंद्रनगर (पटना) के बीच चलने वाली इस साप्ताहिक ट्रेन को दिन में एक बजे हरी झंडी दिखायी. इस अवसर पर गोड्डा के विधायक अमित मंडल, डीआरएम (मालदा) विकास चौबे व रेलवे के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी और अश्विनी वैष्णव का किया धन्यवाद
नयी ट्रेन की शुरुआत से पहले डॉ दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ-साथ रेल विभाग के अधिकारियों का आभार जताया. कहा कि गोड्डा को महज डेढ़ वर्ष में 10 ट्रेन की सौगात मिली है. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गोड्डा-पीरपैंती नयी रेल लाईन परियोजना को स्वीकृति मिल गयी है.
Also Read: Train News: टाटानगर और पटना के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस, 7 घंटे में होगा झारखंड से बिहार का सफर
गोड्डा-पाकुड़ रेल परियोजना को भी जल्द मिलेगी स्वीकृति
श्री दुबे ने कहा कि पिछली बार गोड्डा में सियालदह के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान जनता को आश्वस्त किया था कि एक माह में गोड्डा के लोगों को गोड्डा-पीरपैंती रेल लाईन के विस्तारीकरण की खुशखबरी देंगे. सांसद ने कहा कि मार्च 2023 तक गोड्डा-पाकुड़ रेल परियोजना को भी स्वीकृति मिल जाने की उम्मीद है.
हेमंत सोरेन के लिए भी महत्वपूर्ण है गोड्डा: निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने कहा कि यह क्षेत्र जितना उनके लिए महत्वपूर्ण है, उससे ज्यादा क्षेत्र के विधायक सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए भी. उन्होंने कहा कि सर्वाधिक हिस्सा बड़हेट व बोरियो में ही आता है. मुख्यमंत्री को पाकुड़-गोड्डा के लिए नयी परियोजना की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए.
झारखंड, बिहार के यात्रियों को इस ट्रेन से होगी सहूलियत
कार्यक्रम को विधायक अमित मंडल ने भी संबोधित किया. डीआरएम श्री चौबे ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया. बता दें कि यह ट्रेन झारखंड और बिहार जाने वाले लोगों की यात्रा को आसान बनायेगी.
गोड्डा से नीरभ किशोर की रिपोर्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.