Gold Rate Todays : सोने (Gold) की अंतरराष्ट्रीय कीमतों (International price) में तेजी के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार (Bullion market) में शुक्रवार को सोने का भाव (Gold price) 144 रुपये की तेजी के साथ 48,334 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पहले गुरुवार के कारोबार में सोना 48,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके साथ ही चांदी की कीमत (Silver price) भी 150 रुपये की तेजी के साथ 49,160 रुपये प्रति किग्रा हो गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 49,010 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC security) के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये की विनिमय दर घटने और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 144 रुपये की तेजी रही. अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने तथा कोविड-19 (Covid19) के बढ़ते मामलों से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के कारण शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे की गिरावट दर्शाता 76.20 (प्रारंभिक आंकड़ा) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लाभ के साथ 1,729 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.49 डॉलर प्रति औंस थी. उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण शुक्रवार को सोने में तेजी जारी रही.
सोना के वायदा भाव में भी तेजी : सोना कर वायदा भाव शुक्रवार को 72 रुपये तक चढ़ गया. हाजिर बाजार में मांग के चलते सटोरियों के सौदे बढ़ाने से यह तेजी देखी गयी. एमसीएक्स (MCX) पर अगस्त डिलीवरी के अनुबंध सौदों में सोना का वायदा भाव 72 रुपये यानी 0.15 फीसदी चढ़कर 47,427 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके लिए 13,825 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क (New Yark) में सोना भाव 0.35 फीसदी बढ़कर 1,737.10 डॉलर प्रति औंस रहा.
चांदी के वायदा कीमतों में उछाल : मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार (Future market) में शुक्रवार को चांदी की कीमत 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 48,015 रुपये प्रति किग्रा हो गयी. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 154 रुपये अथवा 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 48,015 रुपये प्रति किग्रा हो गयी, जिसमें 10,599 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
Also Read: Gold Rate : सोना-चांदी की कीमतों में एक बार फिर आयी तेजी, जानिए आज क्या रही बाजार की चाल…
इसी प्रकार, चांदी के सितंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 123 रुपये अथवा 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 48,881 रुपये प्रति किग्रा हो गयी, जिसमें 2,234 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 17.61 डॉलर प्रति औंस हो गयी.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.