करें सोने की खरीदारी, त्योहारी सीजन में कम कीमत पर मिल रहा है शानदार मौका

सोना खरीदना कई मायनों में फायदेमंद होता है. एक तो त्योहारी सीजन ऊपर से सोने की कीमत भी ऐसी की धीरे- धीरे इसकी डिमांड बढ़ रही है. सोने की कीमत में कल बी गिरावट दर्ज की गयी थी. सोने की कीमत 47 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 10:29 AM

सोना खरीदना कई मायनों में फायदेमंद होता है. एक तो त्योहारी सीजन ऊपर से सोने की कीमत भी इतनी कि धीरे- धीरे डिमांड बढ़ रही है. सोने की कीमत में कल भी गिरावट दर्ज की गयी थी. सोने की कीमत 47 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था.

एक अन्य रिपोर्ट में जानकारी दी गयी कि देश में सोने की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है. ना सिर्फ सोना बल्कि इस त्योहारी सीजन में चांदी की खरीदारी का भी शानदार मौका है. चांदी की कीमत भी कल 63 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी.

Also Read: Gold Silver Price Today: करवा चौथ और दीपावली से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, अब इतना रह गया है भाव

सोना और चांदी की कीमत में आयी कमी एक बेहतरीन मौका दे रही है. सोना ना सिर्फ आभूषण के रूप में बल्कि भारतीय मध्यम वर्ग परिवार में एक बड़े निवेश के रूप में भी देखा जाता है. दिवाली और धनतेरस के मौके पर सोना और चांदी दोनों की कीमत बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है ऐसी संभावना है कि बाजार खुलने के बाद सोने और चांदी की कीमत बढ़ जायेगी. ऐसे में यह खरीद का शानदार मौका है.

Also Read: Gold And silver Rate : त्योहारी सीजन में सोना – चांदी खरीदने का शानदार मौका, जानें क्या है भाव

सोना खरीदते समय आपको कीमत के साथ- साथ उसकी गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखना होगा. इसके लिए जरूरी है कि आप उसे पहचानने की क्षमता रखते हों. हॉलमार्के से जुड़े पांच तरह के चिन्ह होते हैं. इसमें 1 कैरेट से 24 कैरेट तक का स्केल होता है. अगर आप 24 कैरेट का सोना ले रहे हैं उसमें 999 लिखा होगा 22 कैरेट के सोने में 916 इसी तरह 21 करैरेट में 875, 18 कैरेट में 750 और 14 कैरेट में 585 लिखा होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version