Gold and Silver Price: फिर चमका सोना और साथ में चांदी भी मजबूत

Gold and Silver Price: एक दिन पहले बुधवार को सोने की कीमत 150 रुपये की बढ़त दर्ज करते हुए 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है. वहीं मंगलवार को सोना ने पहली बार 65000 के स्तर पर पहुंचा था.

By Agency | March 7, 2024 10:18 PM
an image


एजेंसियां, नयी दिल्ली
Gold and Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 500 रुपये बढ़ कर 65,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी. यह इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. यह लगातार तीसरा दिन है जब सोने की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है और वह रिकॉर्ड उच्च स्तर की ओर बढ़ता ही जा रहा है. एक दिन पहले बुधवार को सोने की कीमत 150 रुपये की बढ़त दर्ज करते हुए 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है. वहीं मंगलवार को सोना ने पहली बार 65000 के स्तर पर पहुंचा था.

इसी के अनुसार चांदी की कीमत भी 400 रुपये की तेजी के साथ 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. बुधवार के कारोबारी सत्र में यह 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,152 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 30 डॉलर अधिक है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका के फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल द्वारा इस बात को दोहराए जाने के बाद कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस साल ब्याज दरें कम करेगा, कॉमेक्स पर सोना को एशियाई कारोबारी घंटों में 2,161.50 डॉलर प्रति औंस की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. चांदी अपने पिछले बंद भाव 23.75 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले बढ़कर 24.10 डॉलर प्रति औंस पर थी.

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष, जतीन त्रिवेदी ने कहा, आगे जाकर, बाजार का ध्यान फरवरी के लिए आगामी अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआइ) आंकड़े पर केंद्रित हो गया है. अगले सप्ताह सोने की कीमतों की दिशा के लिए यह एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगा.इसके अलावा, शुक्रवार को जारी होने वाले गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़े सोने के रुझान के लिए आगे की दिशा प्रदान करेंगे.

Also Read- Share Market: रिकॉर्ड हाई के बाद बाजार में आयी सुस्ती, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली तेजी के साथ बंद

Exit mobile version