Gold Price Today: सोने की कीमत में आयी गिरावट, जानें क्या है ताजा भाव

Gold Price Today : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की हाजिर कीमत 70 रुपये की गिरावट के साथ 60,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2023 7:33 PM

Gold Price Today : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…सोने की कीमत में कुछ गिरावट दर्ज की गयी है. कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को घटाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 9 रुपये की गिरावट के साथ 59,345 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 9 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 13,744 लॉट का कारोबार हुआ. सोने की कीमत में हुई गिरावट पर बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,969.20 डॉलर प्रति औंस रह गया.

दिल्ली के सर्राफा बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 70 रुपये की गिरावट के साथ 60,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से इस बात की जानकारी दी गयी है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

Also Read: Locker में बंद Gold कर सकता है बड़ी मदद, कम EMI पर Loan के लिए यहां करें अप्लाई
विश्लेषक सौमिल गांधी ने क्या कहा

दूसरी ओर, चांदी की कीमत 230 रुपये की तेजी के साथ 73,280 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की हाजिर कीमत 70 रुपये की गिरावट के साथ 60,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी. विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,954 डॉलर प्रति औंस रह गया. जबकि चांदी तेजी के साथ 24.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी. गांधी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स पांच सप्ताह के निचले स्तर से उबरकर 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 101.96 पर कारोबार कर रहा है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव रहा.

Next Article

Exit mobile version