Gold And silver Rate : त्योहारी सीजन में सोना – चांदी खरीदने का शानदार मौका, जानें क्या है भाव
MCX पर सुबह 9.20 बजे सोना वायदा 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 47,971.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अगर चांदी की कीमत की बात करें इसमें गिरावट आयी है इसमें 262 रुपये यानी 0.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. इस वक्त चांदी 64,903 रुपये पर पर मिल रहा है.
सोना चांदी की नयी कीमत जारी कर दी गयी है. सोने की कीमत में बढ़त आयी है जबकि चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी है. मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 09 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
MCX पर सुबह 9.20 बजे सोना वायदा 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 47,971.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अगर चांदी की कीमत की बात करें इसमें गिरावट आयी है इसमें 262 रुपये यानी 0.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. इस वक्त चांदी 64,903 रुपये पर पर मिल रहा है.
Also Read: Gold Silver Price Today: करवा चौथ और दीपावली से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, अब इतना रह गया है भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 244 रुपये सस्ता हो कर 46,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके साथ ही चांदी की कीमत भी 654 रुपये की गिरावट के साथ 63,489 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,143 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
Also Read: त्योहारी सीजन में क्या है सोना – चांदी का भाव, खरीदारी से पहले रखें इन बातों का ध्यान
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस रह गया गया जबकि चांदी मामूली गिरावट के साथ 23.94 डॉलर प्रति औंस पर थी. न्यूयॉर्क स्थित कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस रह गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.