त्योहारी सीजन में बढ़ेंगे सोने – चांदी के भाव ? जानें आज कीतनी बढ़ी कीमत
gold and silver price today 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 44 रुपये यानी 0.09 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़त के बाद आज गोल्ड 47,543 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा है. चांदी आज 174. रुपये यानी 0.27 फीसदी बढ़कर 65,781 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. gold rate today news
सोना – चांदी के दाम एक बार फिर बढ़ रहे हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 162 रुपए महंगा होकर 47,546 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था.
मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 44 रुपये यानी 0.09 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़त के बाद आज गोल्ड 47,543 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा है. चांदी आज 174. रुपये यानी 0.27 फीसदी बढ़कर 65,781 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले कुछ हफ्तों में सोने में और तेजी आने की संभावना जाहिर की गयी है.
Also Read: त्योहारी सीजन में क्या है सोना – चांदी का भाव, खरीदारी से पहले रखें इन बातों का ध्यान
अक्टूबर में सोने की कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई है. सर्राफा बाजार में इस महीने अब तक सोना 1,079 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है. 1 अक्टूबर को ये 46,467 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 47,546 रुपए पर पहुंच गया है. चांदी की बात करेंस तो ये 1 अक्टूबर को 59,408 रुपए प्रति किलोग्राम पर था. अक्टूबर में अब तक चांदी 5,014 रुपए महंगी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,779 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
सोना इतनी तेजी के बाद भी अपनी बढ़त के पुराने रिकार्ड को नहीं तोड़ सका है. पिछले साल अगस्त में 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था. अभी यह 47,500 के आसपास है। ये अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 8,700 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता चल रहा है.
कई एक्सपर्ट का मानना है कि यह दिपावली तक इसमें बढ़त आ सकती है. कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढ़ रही है. फेस्टिवल सीजन में सोने की डिमांड में तेजी आने की पूरी संभावना है. दिवाली तक सोने के दाम 50 हजार रुपए पर पहुंच सकता है.
Also Read: Gold Silver Price Today: करवा चौथ और दीपावली से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, अब इतना रह गया है भाव
घर बैठे पता करें आपके शहर में क्या है भाव
आप सोने का भाव आसानी से घर बैठे पता कर सकते हैं . आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.