20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Rate : मानसून की झमाझम बारिश में खूब चमके सोना-चांदी के भाव, जानिए सर्राफा बाजार में कितना बढ़ा सोना…

Gold Price Todays : देश में मानसून की दस्तक के साथ ही हो रही झमाझम बारिश के दौरान सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों ने भी जोरदार छलांग लगायी है. सोमवार को सोना का भाव 477 रुपये की उछाल के साथ 48,130 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, बीते हफ्ते शुक्रवार को यह 47,653 रुपये बंद हुआ था. वहीं, सोने के भाव की बराबरी करते हुए चांदी के भाव में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी. सोमवार को 730 रुपये की बढ़त के साथ चांदी 48,825 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी, जबकि शुक्रवार को यह 48,095 रुपये प्रति किलो बेची गयी थी.

Gold Price Todays : देश में मानसून की दस्तक के साथ ही हो रही झमाझम बारिश के दौरान सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों ने भी जोरदार छलांग लगायी है. सोमवार को सोना का भाव 477 रुपये की उछाल के साथ 48,130 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, बीते हफ्ते शुक्रवार को यह 47,653 रुपये बंद हुआ था. वहीं, सोने के भाव की बराबरी करते हुए चांदी के भाव में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी. सोमवार को 730 रुपये की बढ़त के साथ चांदी 48,825 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी, जबकि शुक्रवार को यह 48,095 रुपये प्रति किलो बेची गयी थी.

वायदा बाजार में सोना के भाव में गिरावट : कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की, जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 47,865 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. एमसीएक्स पर सोने के अगस्त महीने में डिलीवरी के अनुबंध की कीमत 72 रुपये अथवा 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 47,865 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. इसमें 14,011 लॉट का कारोबार हुआ.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत हुआ सोना : वहीं, सोने के अक्टूबर महीने में डिलीवरी के अनुबंध की कीमत 23 रुपये अथवा 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 48,096 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. इसमें 5,699 लॉट का कारोबार हुआ. हालांकि न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव 0.25 फीसदी बढ़कर 1,757.30 डॉलर प्रति औंस हो गया.

वायदा कारोबार में चांदी मजबूत : मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 48,728 रुपये प्रति किग्रा हो गयी. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 92 रुपये अथवा 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 48,728 रुपये प्रति किग्रा हो गयी, जिसमें 1,116 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

Also Read: Gold Rate : बुलियन मार्केट में एक बार फिर महंगा हुआ सोना, जानिए सोना-चांदी के आज का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में तेजी : इसी प्रकार, चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 149 रुपये अथवा 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 49,610 रुपये प्रति किग्रा हो गयी, जिसमें 2,668 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 18.13 डॉलर प्रति औंस हो गयी.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें