Gold-Silver Price: सोना 62 हजार के पार, चांदी में आयी गिरावट, जानें पूरे सप्ताह के सर्राफा बाजार का हाल

Gold-Silver Price Today: इस कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमतों में 866 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है. जबकि, चांदी की कीमतों में 2,719 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है.

By Madhuresh Narayan | December 10, 2023 8:33 AM
an image

Gold-Silver Price Today: भारत में त्योहारी और शादी का सीजन शुरू होने के साथ सोने-चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने के लिए मिला. सोने की कीमत 63,281 के पार निकल गयी. जबकि, चांदी की कीमत भी 76,430 के पार पहुंच गयी. हालांकि, जैसे-जैसे खरमास पास आ रहा है कि सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमतों में 866 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है. जबकि, चांदी की कीमतों में 2,719 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, इस कारोबारी सप्ताह यानी 4 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच, शुरूआत में 24 कैरेट सोने की कीमत 63,281 रुपये थी. जबकि, शुक्रवार को इसकी कीमत घटकर प्रति दस ग्राम 62,415 रुपये पर आ गयी. सप्ताह की शुरूआत में 999 वाली चांदी ने 76,430 रुपये प्रति किलो से कारोबार शुरू किया था. जो आठ दिसंबर को 73,711 रुपये प्रतिकिलो के भाव पर बंद हुआ.

Also Read: Gold-Silver Price: सोने की कीमत ने तोड़ा सारा रिकार्ड, MCX में ऑलटाइम हाई पर पहुंचा रेट, जानें आज का भाव

सप्ताह में 24 कैरेट सोने के भाव में कैसे हुआ बदलाव (कीमत प्रति दस ग्राम)

4 दिसंबर, 2023- 63,281 रुपये

5 दिसंबर, 2023- 62,287 रुपये

6 दिसंबर, 2023- 62,144 रुपये

7 दिसंबर, 2023- 62,462 रुपये

8 दिसंबर, 2023- 62,415 रुपये

सप्ताह में चांदी के भाव में कैसे हुआ बदलाव (कीमत प्रति किलोग्राम)

4 दिसंबर, 2023- 76,430 रुपये

5 दिसंबर, 2023- 74,383 रुपये

6 दिसंबर, 2023- 74,268 रुपये

7 दिसंबर, 2023- 73,888 रुपये

8 दिसंबर, 2023- 73,711 रुपये

कीमत पर क्या है विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि खरसमा पर हर साल सोने-चांदी की कीमतों में एक पैटर्न में गिरावट देखने को मिलती है. हालांकि, जनवरी के दूसरे सप्ताह से कीमतों में फिर से थोड़ी उछाल देखने को मिलती है. ऐसे में जिन लोगों ने सोना-चांदी की खरीदारी का मन बनाया है, वो खरमास में मार्केटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा निवेश के लिहाज से भी खरीदारी करने का ये सबसे अच्छा वक्त है. इस दौरान कई ज्वेलर्स के द्वारा मेकिंग पर डिस्काउंट भी दिये जाने की संभावना है.

कैरेट से समझे सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता का पता कैरेट के आधार पर लगाया जा सकता है. सरकार के द्वारा सोने की शुद्धता नापने के लिए BIS हॉलमार्क शुरू किया गया है. इसमें ज्यादा कैरेट का अर्थ है, ज्यादा शुद्ध सोना. सोने को 24K, 22K और 18K कैरेट में बांटा गया है. सबसे शुद्ध 24K सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. 22K सोने में दो भाग चांदी, जस्ता, निकल जैसी धातुएं होती हैं, बाकी भाग सोना होता है. ज्यादातर गहनों का निर्माण 22k गोल्ड में ही किया जाता है. वहीं, 18K सोने में 75 फीसदी हिस्सा सोना होता है. बाकी का 25 प्रतिशत हिस्सा दूसरी धातुओं का होता है.

सोने की शुद्धता कैसे जांचे

सोने की शुद्धता की जांच करने के लिए सोने के ज्वेलरी पर कराट मान दिखाता है, जो उसके पुरितत्व को दर्शाता है. 24 कैरट सोना पूरी तरह से शुद्ध है. कम कराट के सोने में अन्य धातुओं का मिश्रण हो सकता है. साथ ही, सोने की प्रतिस्थानकता मान दर्शक (Specific Gravity Tester) का उपयोग करके किया जा सकता है. यह उपकरण सोने के वजन और आपके द्वारा प्रदान किए गए वजन के बीच का अनुपात मापता है, जिससे आप पुरितत्व की जांच कर सकते हैं. अधिकांश देशों में, सोने की जेवलरी पर एक स्टैम्प होता है जिससे आप उसके कैरेट और पुरितत्व की जांच कर सकते हैं. इसके साथ ही, आप विशेष सोने की परीक्षण की किट खरीद सकते हैं, जिसमें रहित-सोने की पहचान के लिए विभिन्न परीक्षण उपकरण शामिल होते हैं. यदि आप सोने की शुद्धता में संदेह करते हैं, तो आप किसी स्थानीय सोने के निगम या प्रमाणित जेवलर से सलाह ले सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version