14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में मिली राहत, जमकर खरीदारी का मौका, अभी देखें ताजा भाव

Gold-Silver Price Today: कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने उम्मीद जताई है कि 23 नवंबर से शुरू हो रहे शादियों के आगामी सीजन में देशभर में लगभग 38 लाख विवाह संपन्न होंगे, जिनसे वस्तुओं और सेवाओं को मिलाकर देश में लगभग 4.74 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा.

Gold-Silver Price Today: भारत में त्योहारी सीजन के खत्म होने के साथ ही, शादियों का सीजन शुरू हो गया है. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने उम्मीद जताई है कि 23 नवंबर से शुरू हो रहे शादियों के आगामी सीजन में देशभर में लगभग 38 लाख विवाह संपन्न होंगे, जिनसे वस्तुओं और सेवाओं को मिलाकर देश में लगभग 4.74 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा. इस बीच सोने-चांदी की कीमतों में लोगों को थोड़ी राहत मिली है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 62,020 रुपये रही. वहीं, 22 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 56850 रुपये पर स्थिर है. मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर 62,020 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 62,170 रुपये, बेंगलुरु में 62,020 रुपये और चेन्नई में 62,510 रुपये है. मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 56,850 रुपये है. दिल्ली में दस ग्राम 22 कैरेट सोना 57,000 रुपये, बेंगलुरु में 56,850 रुपये और चेन्नई में 57,300 रुपये है. साथ ही, चांदी की कीमत में लोगों को बड़ी राहत मिली है. चांदी की कीमत 400 रुपये गिर गयी. इसके बाद, एक किलो चांदी की कीमत 76,000 रुपये हो गयी.

अमेरिकी बाजार में सोने में आयी तेजी

गुरुवार को अमेरिकी सोने की कीमतों में तेजी आई और यह 2,000 डॉलर प्रति औंस के प्रमुख स्तर के करीब पहुंच गई, क्योंकि कुल मिलाकर कमजोर डॉलर और कम अमेरिकी ट्रेजरी पैदावार ने सराफा की मांग को बढ़ा दिया. मंगलवार को तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,007.29 डॉलर पर पहुंचने के बाद, हाजिर सोना 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1,992.59 डॉलर प्रति औंस हो गया, 0143 जीएमटी पर. हाजिर चांदी 23.63 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी, जबकि प्लैटिनम 922.73 डॉलर पर थोड़ा बदला हुआ था। पैलेडियम 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,056.63 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. दिल्ली और मुंबई में एक किलोग्राम चांदी फिलहाल 76,000 रुपये पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में एक किलोग्राम चांदी 79,000 रुपये पर कारोबार कर रही है.

Also Read: Share Market: Honasa, IndiGo, SBI, Infy, Liberty Shoes, RBL Bank आज भर सकते हैं झोली, तुरंत तैयार कर लें लिस्ट

सोना वायदा कीमतों में तेजी, चांदी गिरी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 19 रुपये की तेजी के साथ 61,244 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. जबकि, कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 81 रुपये की गिरावट के साथ 73,223 रुपये प्रति किग्रा रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में सोने की आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 19 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,244 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 6,466 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,022.80 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 81 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,223 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 14,988 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.17 प्रतिशत की हानि के साथ 24.18 डॉलर प्रति औंस रह गयी.

कैसे पहचानें सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता का पता कैरेट के आधार पर लगाया जा सकता है. सरकार के द्वारा सोने की शुद्धता नापने के लिए BIS हॉलमार्क शुरू किया गया है. इसमें ज्यादा कैरेट का अर्थ है, ज्यादा शुद्ध सोना. सोने को 24K, 22K और 18K कैरेट में बांटा गया है. सबसे शुद्ध 24K सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. 22K सोने में दो भाग चांदी, जस्ता, निकल जैसी धातुएं होती हैं, बाकी भाग सोना होता है. ज्यादातर गहनों का निर्माण 22k गोल्ड में ही किया जाता है. वहीं, 18K सोने में 75 फीसदी हिस्सा सोना होता है. बाकी का 25 प्रतिशत हिस्सा दूसरी धातुओं का होता है.

सोने की शुद्धता कैसे जांचे

सोने की शुद्धता की जांच करने के लिए सोने के ज्वेलरी पर कराट मान दिखाता है, जो उसके पुरितत्व को दर्शाता है. 24 कैरट सोना पूरी तरह से शुद्ध है. कम कराट के सोने में अन्य धातुओं का मिश्रण हो सकता है. साथ ही, सोने की प्रतिस्थानकता मान दर्शक (Specific Gravity Tester) का उपयोग करके किया जा सकता है. यह उपकरण सोने के वजन और आपके द्वारा प्रदान किए गए वजन के बीच का अनुपात मापता है, जिससे आप पुरितत्व की जांच कर सकते हैं. अधिकांश देशों में, सोने की जेवलरी पर एक स्टैम्प होता है जिससे आप उसके कैरेट और पुरितत्व की जांच कर सकते हैं. इसके साथ ही, आप विशेष सोने की परीक्षण की किट खरीद सकते हैं, जिसमें रहित-सोने की पहचान के लिए विभिन्न परीक्षण उपकरण शामिल होते हैं. यदि आप सोने की शुद्धता में संदेह करते हैं, तो आप किसी स्थानीय सोने के निगम या प्रमाणित जेवलर से सलाह ले सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें