Gold-Silver Price Today: भारत में त्योहारी सीजन की शुरूआत हो चुकी है. नवंबर से शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में अगर आप सोने-चांदी के गहने खरीदने का अभी सबसे अच्छा वक्त है. पितृपक्ष तक में सोने की कीमत पीछले पांच महीने में प्रति 10 ग्राम करीब 5000 रुपये टूट गयी है. यानि सोने की कीमत में करीब 8.14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि पिछले सात दिनों में सोने की कीमत करीब 2577 रुपये टूटा है. 5 मई 2023 से तुलना करें तो उस दिन सोना 61,646 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था जो इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के डेटा के मुताबिक 4 अक्टूबर 2023 को घटकर 56,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है. इसका सीधा अर्थ है कि पीछे पांच महीने में सोने की कीमत अपने हाइ से 5019 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे आयी है.
क्या है आज का भाव
गुडरिटर्न्स के अनुसार, गुरुवार को 22 और 24 कैरेट धातु के प्रत्येक ग्राम सोने की कीमत में 1 रुपये की गिरावट आई है. वेबसाइट के अनुसार, खरीदारों को एक ग्राम 22K सोने के लिए ₹5259, आठ ग्राम के लिए ₹42,072, 10 ग्राम के लिए ₹52,590 और 100 ग्राम के लिए ₹5,25,900 का भुगतान करना होगा. इसी तरह, 24K सोने का एक ग्राम ₹5737 में आता है, आठ ग्राम ₹45,896 में आता है, जबकि 10 ग्राम और 100 ग्राम की कीमत क्रमशः ₹57,370 और ₹5,73,700 है. इस बीच, गुडरिटर्न के मुकाबिक, चांदी की कीमतें प्रति ग्राम ₹0.30 कम हैं. एक ग्राम चांदी की कीमत ₹70.70, आठ ग्राम की कीमत ₹565.60, 10 ग्राम की कीमत ₹707, जबकि 100 ग्राम की कीमत ₹7070 और 1 किलोग्राम की कीमत ₹70,700 है.
सोने की कीमत
शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
अहमदाबाद ₹52,650 ₹57,430
बेंगलुरू, हैदराबाद ₹52,590 ₹57,370
कोलकाता, मुंबई ₹52,590 ₹57,370
चेन्नई ₹52,850 ₹57,650
दिल्ली ₹52,750 ₹57,530
कमजोर हाजिर मांग से सोना-चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 89 रुपये की गिरावट के साथ 56,838 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. वहीं, कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 128 रुपये की गिरावट के साथ 67,266 रुपये प्रति किग्रा रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 89 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,838 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 15,663 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,838.40 डॉलर प्रति औंस रह गया. जबकि, मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 128 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,266 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 29,024 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.48 प्रतिशत की हानि के साथ 21.28 डॉलर प्रति औंस रह गयी.
कैसे पहचानें सोने की शुद्धता
सोने की शुद्धता का पता कैरेट के आधार पर लगाया जा सकता है. सरकार के द्वारा सोने की शुद्धता नापने के लिए BIS हॉलमार्क शुरू किया गया है. इसमें ज्यादा कैरेट का अर्थ है, ज्यादा शुद्ध सोना. सोने को 24K, 22K और 18K कैरेट में बांटा गया है. सबसे शुद्ध 24K सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. 22K सोने में दो भाग चांदी, जस्ता, निकल जैसी धातुएं होती हैं, बाकी भाग सोना होता है. ज्यादातर गहनों का निर्माण 22k गोल्ड में ही किया जाता है. वहीं, 18K सोने में 75 फीसदी हिस्सा सोना होता है. बाकी का 25 प्रतिशत हिस्सा दूसरी धातुओं का होता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.