17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरमास शुरू होते ही गिरे सोने-चांदी के भाव, जानिए कहां कितनी है कीमत

14 दिसंबर मंगलवार से खरमास का महीना शुरू हो चुका है इसके साथ ही सोने की कीमत में गिरावट देखी गई है. सोने-चांदी की कीमत में पिछले कुछ दिनों में बढ़ोतरी हुई थी जिसमें आज कमी आई है.

शादियों का सीजन खत्म होते ही सोने चांदी की चमक भी कम हो गई है. दरअसल आज सोने और चांदी की कीमत(Gold and silver rate today) में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज(MCX) में सोना फरवरी वायदा 23 रुपए की कमजोरी के साथ 48 हजार 264 रुपए पर कारोबार कर रहा है. चांदी भी 138 रुपए की गिरावट के साथ 61 हजार 413 रुपए पर पहुंच गया है. आज सोने की कीमत अपने उच्चतम कीमतों से करीब 8 हजार नीचे ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि पिछले दिनों शादियों के सीजन को देखते हुए सोने की मांग में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई थी. जिससे कीमतों में भी बढ़ोतरी हो रही थी. लेकिन अब ये 1 महीने बाद 14 जनवरी के बाद शुरु होगा.

Also Read: Omicron वैरिएंट पर नया खुलासा: मरीजों में सिर्फ रात में दिखते हैं ये लक्षण, महाराष्ट्र में फिर मिले 2 संक्रमित

महानगरों में सोना-चांदी की कीमत(Gold and silver rate today)

नई दिल्ली में सोने की कीमत 47 हजार 260 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 61 हजार 500 प्रति किलो है.

मुंबई में सोने की कीमत 46 हजार 780 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 61 हजार 500 प्रति किलो है.

कोलकाता में सोने की कीमत 47 हजार 350 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 61 हजार 500 प्रति किलो है.

चेन्नई में सोने की कीमत 45 हजार 380 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 65 हजार 300 प्रति किलो है.

ऐसे जानें सोना-चांदी पर लेटेस्ट अपडेट

22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने की कीमत जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दिया जा सकता है. मिस्ड कॉल देने के बाद कुछ देर में SMS के जरिए कीमत मिल जाता है. इसके अलावा लगातार जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं. तो अगर आप भी सोने की योजना बना रहे हैं तो कीमतों की जानकारी के लिए इन साइट्स पर जा सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें