Gold Price Today : डॉलर की मजबूती से सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की बढ़ी चमक, कीमतों पर बना रहेगा दबाव
गुरुवार को सोने का वायदा भाव 62 रुपये चढ़कर 49,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अक्टूबर आपूर्ति वाला अनुबंध 62 रुपये या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं के दामों में तेजी और रुपये में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 442 रुपये के उछाल के साथ 50,399 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 49,957 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी भी 558 रुपये के उछाल के साथ 58,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,022 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
डॉलर की मजबूती से बढ़ी सोने की चमक
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 51 पैसे टूटकर 80.47 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,677 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी 19.69 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर सूचकांक के अपने 20 साल के उच्चस्तर से नीचे आने के बाद सोने ने अपने शुरुआती नुकसान की भरपाई की और यह लाभ में कारोबार कर रहा था.
वायदा कारोबार में सोना मजबूत
उधर, मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाए जाने से गुरुवार को सोने का वायदा भाव 62 रुपये चढ़कर 49,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अक्टूबर आपूर्ति वाला अनुबंध 62 रुपये या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसमें 7,699 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,667.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
Also Read: Gold Price Today : बाजार में सोना के दाम में तेजी, चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का ताजा भाव
चांदी की कीमतों में भी वृद्धि दर्ज
वहीं, वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत 136 रुपये की तेजी के साथ 57,434 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 136 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,434 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 16,662 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के चलते कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.