23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold ATM: अब ATM से कैश की जगह निकलेगा सोने का सिक्का, हैदराबाद में लॉन्च हुआ एटीएम

हैदराबाद में दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम (Real Time Gold ATM) का उद्घाटन किया गया है. जहां आपको सोना खरीदने के लिए पैसे निकालने नहीं होंगे, बल्की एटीएम कार्ड डालिए और सोने का सिक्का निकालिए.

Gold ATM: अबतक आपने ATM से कैश निकाला होगा. कुछ जगहों पर वॉटर एटीएम भी देखने को मिले हैं, लेकिन अब आप एटीएम से कैश की जगह सीधा सोने का सिक्का निकाल सकते हैं. जी हां ये बिल्कुल पक्की खबर है, दरअसल, हैदराबाद में दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम (Real Time Gold ATM) का उद्घाटन किया गया है. जहां आपको सोना खरीदने के लिए पैसे निकालने नहीं होंगे, बल्की एटीएम कार्ड डालिए और सोने का सिक्का निकालिए.

Goldsikka Pvt Ltd ने लॉन्च किया ATM

बताएं आपको कि Goldsikka Pvt Ltd ने 3 दिसंबर को हैदराबाद स्थित स्टार्टअप कंपनी M/s OpenCube Technologies Pvt Ltd के प्रौद्योगिकी समर्थन के साथ अपना पहला गोल्ड एटीएम लॉन्च किया. यह भारत का पहला और दुनिया का पहला रीयल-टाइम गोल्ड एटीएम है. कंपनी का कहना है कि इस एटीएम से 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सिक्के निकाल सकते हैं.

गोल्ड्सिका के वाइस प्रेसिडेंट ने दी अहम जानकारी

गोल्ड्सिका के वाइस प्रेसिडेंट प्रताप ने कहा, “गोल्ड्सिका लिमिटेड 4 साल पहले स्थापित कंपनी है. हम बुलियन ट्रेडिंग में हैं. हमारे सीईओ को एटीएम मशीन के माध्यम से सोने के सिक्के निकालने की एक नई अवधारणा मिली. थोड़ी खोजबीन करने के बाद हमें पता चला कि ऐसा संभव है. हमने एक स्टार्ट-अप कंपनी OpenCube Technologies के साथ करार किया है. उन्होंने और हमारे इन-हाउस विभाग ने प्रौद्योगिकी के संबंध में डिजाइन और विकास सहायता प्रदान की. प्रताप ने कहा कि एटीएम की अहम खासियत यह है कि सोने की कीमतों को लाइव अपडेट किया जाता है.

Also Read: छोटी उंगली आपके पर्सनालिटी के बारे में क्या कहती है, जानिए
ATM से Kg तक सोना रखने की क्षमता

“प्रत्येक एटीएम में 5 किलोग्राम तक सोना रखने की क्षमता होती है, जिसकी कीमत लगभग 2-3 करोड़ रुपये होती है. एटीएम मशीन 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सिक्के निकालती है. 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम सहित 8 विकल्प उपलब्ध हैं.

ATM के फायदे

लोग आभूषण की दुकानों पर जाने के बजाय यहां आकर सीधे सिक्के प्राप्त कर सकते हैं. ये सिक्के 24 कैरेट सोने और 999 प्रमाणित हैं. ग्राहकों को बिना किसी बर्बादी के लाइव कीमत पर अपना निवेश रिटर्न मिलेगा. एटीएम की महत्वपूर्ण विशेषता कीमतों को लाइव अपडेट करना है. हम लंदन सर्राफा बाजार को अपने बाजार वर्ष के रूप में लेते हैं. वहां की कीमतें अपडेट की जाती हैं और स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाती हैं और इसलिए कर भी हैं.

Also Read: हथेली पर तिल के खास महत्व को समझें, जानें क्या कहती है आपकी किस्मत
3000 एटीएम स्थापित करने के लक्ष्य

उन्होंने कहना है कि हम हैदराबाद में हवाई अड्डे, पुराने शहर, अमीरपेट और कुकटपल्ली में अगली 3-4 मशीनों की योजना बना रहे हैं. करीमनगर और वारंगल से भी ऑर्डर मिले हैं. पहले तेलंगाना पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि बंगारू तेलंगाना की अवधारणा पहले से ही मौजूद है. फिर दक्षिण भारत में कदम रखेंगे और समय के साथ देश भर में लगभग 3,000 एटीएम स्थापित करेंगे. ग्लोबल जाने की भी योजना बना रहे हैं. हम इस मशीन का दूसरा संस्करण भी लेकर आएंगे.” एटीएम के सेफ्टी फीचर्स के बारे में उन्होंने कहा कि एटीएम में बिल्ट-इन कैमरा और साउंड अलार्म सिस्टम है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें