16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price : 200 रुपये से अधिक सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानें आज का भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा कि हालिया तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली होने से एशियाई कारोबार में कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमत में गिरावट आई. विदेशी बाजारों में सोना नुकसान के साथ 1,848 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी तेजी के साथ 24.45 डॉलर प्रति औंस पर थी.

Gold Price Today : सोना की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर जारी है. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में कमजोरी का रुख देखा गया. एचडीएफसी सिक्योरिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली में सोने का भाव गुरुवार को 201 रुपये घटकर 55,994 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. हालांकि, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,195 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, चांदी की कीमत भी 1,475 रुपये की गिरावट के साथ 69,286 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.

विदेशी बाजारों में भी सोना फीका

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा कि हालिया तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली होने से एशियाई कारोबार में कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमत में गिरावट आई. विदेशी बाजारों में सोना नुकसान के साथ 1,848 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी तेजी के साथ 24.45 डॉलर प्रति औंस पर थी.

विश्लेषक ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे से पता चलता है कि उसके सदस्य दो प्रतिशत मुद्रास्फीति के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं और उनमें सहमति बनी है. अस्वीकार्य ऊंची मुद्रास्फीति को कम करने के लिए लगातार कुछ समय के लिए प्रतिबंधात्मक नीति अपनाना जरूरी है.

वायदा बाजार में भी सोना की कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 37 रुपये घटकर 55,730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 37 रुपये यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 55,730 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 14,022 लॉट का कारोबार हुआ.

Also Read: Gold Price Today: सोना होगा साठ हजारी ? निवेश करना कितना फायदेमंद जानें यहां

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,858.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें