Gold: शादी के सीजन में बहुमूल्य पीली धातु सोना सस्ता हो गया. वहीं, चांदी कीमत में बड़ा बदलाव हो गया. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर गिरावट के बीच कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर खरीदारी की वजह से बुधवार 4 दिसंबर 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 79,000 रुपये प्रति 10 किलोग्राम से नीचे आ गई. इस दौरान 99.9% शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. मंगलवार को यह 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 100 रुपये बढ़कर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई. मंगलवार को यह 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
वायदा कारोबार में सोना सस्ता
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध 93 रुपये यानी 0.12% गिरकर 76,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहे. मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध 322 रुपये या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91,875 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए. एशियाई बाजार में कॉमेक्स (जिंस बाजार) सोना वायदा 4.90 डॉलर प्रति औंस यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,663 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
इसे भी पढ़ें: France Politics : केवल बजट के कारण घुटने पर आ गए मिशेल बार्नियर, 3 महीने में गिर गई सरकार
अमेरिकी आंकड़ों के इंतजार में स्थिर रहा सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि सर्राफा कारोबारी आने वाले सप्ताह में जारी होने वाले अमेरिकी आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. इस वजह से बुधवार को सोना स्थिर रहा. ये सर्राफा कारोबारी हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और मौद्रिक रुख का आकलन कर रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि एक तरफ मजबूत अमेरिकी रोजगार आंकड़ों ने दरों में कटौती के प्रति सतर्क रुख का संकेत दिया, वहीं कमजोर डॉलर और ट्रेजरी प्रतिफल में कमी ने नुकसान को सीमित किया. मोदी ने कहा कि पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव के साथ ही दक्षिण कोरिया में अशांति ने भी कुछ सुरक्षित निवेश को बढ़ावा दिया.
इसे भी पढ़ें: लोगों से पैसा ऐंठने के चक्कर में बुरे फंस रहे बिहार के पुलिसकर्मी, दो मामलों में 8 सस्पेंड, 4 भेजे गए जेल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.