12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीधे-सीधे सोना खरीदने को कह रहा है सर्राफा बाजार, मुश्किल वक्त में काम आएगा Gold

Gold Price: एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के रिसर्च एनालिस्ट उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतें सीमित दायरे में रहीं. निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के ऐलान पर टिकी है. उम्मीद यह की जा रही है कि फेडरल रिजर्व सितंबर में ब्याज दरों में 0.25 बीपीएस कटौती की घोषणा कर सकता है.

Gold Price: मुश्किल वक्त में काम आने वाला सोना लगातार दूसरे दिन से सस्ता स्थिर हुआ पड़ा है. दो दिन से इसकी कीमत में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब यह है कि सर्राफा बाजार जन्माष्टमी तक सोना में निवेश करने का संकेत दे रहा है. हालांकि, चांदी करीब 200 रुपये महंगी हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव गुरुवार 22 अगस्त 2024 को लगातार दूसरे दिन भी 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बना रहा. चांदी की कीमत 200 रुपये की मजबूती के साथ 87,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. बुधवार 21 अगस्त 2024 को सोना का भाव 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम था.

फेडरल रिजर्व की घोषणा पर टिकी स्वर्ण निवेशकों की नजर

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के रिसर्च एनालिस्ट उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतें सीमित दायरे में रहीं. निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के ऐलान पर टिकी है. उम्मीद यह की जा रही है कि फेडरल रिजर्व सितंबर में ब्याज दरों में 0.25 बीपीएस कटौती की घोषणा कर सकता है. उन्होंने कहा कि सितंबर में ब्याज दरों में अनुमानित कटौती से सोने को कुछ समर्थन मिलना चाहिए, लेकिन इसकी कीमतों में कम ही उछाल होने की संभावना है. सितंबर के बाद इसके भाव में उतार-चढ़ाव की संभावना है.

वायदा कारोबार में सोना क्यों गिरा?

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटा दिया, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 26 रुपये की गिरावट के साथ 71,804 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में होने वाली डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 26 रुपये की गिरावट के साथ 71,804 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 17,574 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 2,545.20 डॉलर प्रति औंस रह गया.

वायदा बाजार में चांदी की कीमत में क्यों कमी आई?

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 130 रुपये की गिरावट के साथ 84,733 रुपये प्रति किग्रा रह गया. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 130 रुपये यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 84,733 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 2,163 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.42 फीसदी के नुकसान के साथ 29.85 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: Paytm से नहीं अब Zomato के डिस्ट्रिक्ट ऐप से बुक होगा फिल्मों का टिकट

इसे भी पढ़ें: छोटे दुकानदार नहीं होंगे बर्बाद, Piyush Goyal समझ गए अमेजन की चाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें