Gold Rate Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार की सुबह 24 कैरेट सोना की कीमत में करीब 1753 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोना 1753 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 59,695 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 1,090 रुपये की मजबूती के साथ 57,942 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मंगलवार को सोना 56,852 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इन पिछले दो दिनों के कारोबार का मूल्यांकन करें, तो इस दौरान सोना के भाव में करीब 2843 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
बाजार विश्लेषक ने कहा कि दिल्ली में गुरुवार को सोने की हाजिर कीमत 1753 रुपये की वृद्धि के साथ 59,695 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले बुधवार को सोना 1,090 रुपये की तेजी के साथ 57,942 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. विदेशी बाजारों में सोना मजबूत होकर 1,923 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर थी.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,923 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. सोने की कीमतों ने लगातार तीसरे महीने लाभ दर्ज किया है, जिसे डॉलर के कमजोर रहने तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर की धीमी वृद्धि दर से मदद मिली.
Also Read: Gold Price Hike : 9 साल में 30,000 से अधिक महंगा हो गया सोना, जानें 2014 से कितना बढ़ा दाम
सोने की धातु को ‘इलेक्ट्रॉनिक स्वर्ण रसीद’ (ईजीआर) में बदलने या ईजीआर को सोने में बदलने पर कोई भी पूंजीगत लाभ टैकस नहीं लगाया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में अपने बजट भाषण में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि स्वर्ण धातु को ईजीआर में बदलने या ईजीआर को सोने में बदलने की प्रक्रिया को हस्तांतरण नहीं मानने और उस पर कोई पूंजीगत लाभ कर नहीं लगाने का प्रस्ताव रखा गया है. सरकार की इस घोषणा से सोने के इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप ईजीआर में निवेश को बढ़ावा मिलेगा.