Gold: देश 78वें स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. लोगों में भरपूर उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है. इसका असर सर्राफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर पर फहराए जाने वाले तिरंगे को सैल्यूट करने के लिए बहुमूल्य पीली धातु सोना तन गया है. सर्राफा बाजार के उत्साह में उसकी कीमत में करीब 500 रुपये तक उछाल आ गया है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में उत्साहित होकर 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. इसके विपरीत, चांदी स्थिर रही और उसकी कीमत 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित है.
Table of Contents
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत क्यों बढ़ी?
कारोबारियों का कहना है कि आभूषण विक्रेताओं की मांग में बढ़ोतरी होने की वजह से सोने की कीमतों में उछाल आ गया. विदेशी बाजार में सोना 1.30 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,502.70 डॉलर प्रति औंस पर के स्तर पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग में तेजी आने से मंगलवार को सोने में बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा, इस बात की चिंता थी कि ईरान इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायल पर हमला कर सकता है, जिससे सोने के सुरक्षित निवेश का प्रीमियम बढ़ गया है.
वायदा बाजार में Gold कमजोर
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से सौदों का आकार घटाने की वजह से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 93 रुपये की गिरावट के साथ 70,645 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने की डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 93 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,645 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 17,454 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 2,504.50 डॉलर प्रति औंस हो गया.
इसे भी पढ़ें: कभी प्राचीन व्यापारिक मार्ग था यह हिमालयन दर्रा, आज भारत-पाकिस्तान की किलेबंदी का बन गया केंद्र
चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 436 रुपये की गिरावट के साथ 81,188 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 436 रुपये यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 81,188 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 28,447 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.74 प्रतिशत की हानि के साथ 27.80 डॉलर प्रति औंस रह गई.
इसे भी पढ़ें: हिंडनबर्ग मामले में वित्त मंत्रालय ने सेबी के माथे पर फोड़ा ठीकरा, कहा- माधवी बुच के बाद बोलने को बाकी नहीं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.