23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price : भारत में सोना अब तक 11,000 रुपये से अधिक हुआ महंगा! जानें आज का दाम

विदेशी बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 380 रुपये की तेजी के साथ 57,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

Gold Price Todays : पूरी दुनिया में सोना में निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है. खासकर, भारत के बारे में बात करें, तो हमारे यहां घर में सोना का रहना समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यही वजह है कि वैश्विक बाजार समेत भारत के सर्राफा बाजार में सोना की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अगर हम 31 अगस्त 2021 की तुलना में आज की तारीख में सोना की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की तुलना करें, तो इस अंतराल में सोना करीब 11,000 रुपये से अधिक महंगा हो गया है.

कोरोना महामारी के दौर में 31 अगस्त 2021 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 46,272 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बेचा गया था. वहीं, 16 मार्च 2023 यानी गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 380 रुपये की तेजी के साथ करीब 57,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इस लिहाज से देखें, तो 31 अगस्त, 2021 से लेकर 16 मार्च, 2023 तक के समयांतराल में सोना की कीमत में करीब 11,178 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

चांदी 3,896 रुपये किलो महंगी

वहीं, अगर हम 31 अगस्त, 2021 को टाइमलाइन मानकर चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का मूल्यांकन करें, तो 31 अगस्त, 2021 से लेकर अब तक सोना के मुकाबले चांदी की कीमतों में करीब 3,896 रुपये प्रति किलो बढ़ोतरी दर्ज की गई. 16 मार्च 2023 यानी गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 90 रुपये की गिरावट के साथ 66,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. अब अगर हम 31 अगस्त, 2021 से लेकर 16 मार्च 2023 के समयांतराल में हुई बढ़ोतरी की बात करें, तो इस दौरान चांदी करीब 3,896 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई.

दिल्ली में सोना 380 रुपये मजबूत, चांदी 90 रुपये फिसली

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 380 रुपये की तेजी के साथ 57,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 90 रुपये की गिरावट के साथ 66,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 380 रुपये की तेजी के साथ 57,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

Also Read: बीरभूम में नदी से मिल रहा सोना ! खोज में नदी में उमड़ पड़े है ग्रामीण, जानें पूरा मामला
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,922 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव 21.61 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा. गांधी ने कहा कि गुरुवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतों में थोड़ी तेजी आई, क्योंकि स्विट्जरलैंड की वित्तीय सेवा कंपनी क्रेडिट सुइस ने दुनिया भर में बैंक संकट की चिंता को फिर से बढ़ा दिया और निवेशकों ने सुरक्षित-निवेश के विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें