शादी सीजन में मिलेगा सस्ता सोना, स्वर्ण बॉन्ड योजना का जल्द उठाएं लाभ, सरकार देगी ब्याज

अगर आप शादी या भविष्य के लिए भी सोने पर निवेश करना चाहते हैं तो स्वर्ण बॉन्ड योजना का लाभ जरूर उठाएं. इसमें सोने को फिजीकल नहीं बल्कि बॉन्ड की तरह खरीदे जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2021 12:18 PM

Glod Bond News: शादियों के सीजन में सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो केंद्र सरकार की स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है. इसमें फायदे की बात ये है कि सोना खरीदने पर सरकार आपको ब्याज देगी साथ ही आपका खरा सोना खरीदने और सुरक्षा की चिंता खत्म हो जाएगी. हालांकि स्वर्ण बॉन्ड योजना सोना खरीदने की यह योजना 3 दिसंबर को बंद होगी.

ऐसे में अगर आप शादी या भविष्य के लिए भी सोने पर निवेश करना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ जरूर उठाएं. इसमें सोने को फिजीकल नहीं बल्कि बॉन्ड की तरह खरीदे जा सकते हैं. तो आइए जानते हैं वो सारी बातें जो आप इस योजना के बारे में जानना चाहते हैं.

जल्द उठाएं लाभ

स्वर्ण बॉन्ड योजना में सोना खरीदने के लिए आपको जल्दी करना पड़ेगा. गोल्ड आवेदन लिए 29 नवंबर से 5 दिनों का समय दिया गया है. ये योजना 3 दिसंबर को बंद हो जाएगी. इसमें आप 4 ग्राम से 4 किलो तक के गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं. ये गोल्ड आपको बॉन्ड के रुप में मिलेंगे. साथ ही इसे आप डिजिटली ही खरीद सकते हैं मतलब आप इसे बिना छुए अपने पास रख सकते हैं. स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत खरीदारी से आपको इसकी शुद्धता से लेकर सुरक्षआ की गारंटी सरकार देगी. इस योजना में आपको निवेश करना होगा.

क्या है सोने की कीमत

केंद्रीय रिजर्व बैंक, स्वर्ण बॉन्ड योजना में गोल्ड की कीमत को तय करता है. इसमें रिजर्व बैंक ने मूल्य का दायरा 4 हजार 7 सौ 91 रुपए प्रति ग्राम तय किया है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटली भुगतान करने वाले निवेशकों को हर ग्राम पर 50 रुपए की छूट देने का फैसला किया गया है. इस तरह निवेश करने वाले निवेशकों के लिए हर ग्राम गोल्ड की कीमत 4 हजार 7 सौ 41 रुपए होगी. सरकार इस तरह ऑनलाइन निवेश के साथ ही ऑनलाइन पेमेट को भी बढ़ावा देना चाहती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version