Gold ETF: चालू वित्त वर्ष में सोने में निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि अमेरिका में ब्याज दरों में वृद्धि जारी रहने के बीच गोल्ड ईटीएफ (Gold Exchange Traded Fund) में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जो इसका 16 माह का उच्चस्तर है. अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने से आर्थिक वृद्धि की रफ्तार प्रभावित हुई है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही इस श्रेणी में सालाना आधार पर प्रवाह 1,400 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. समीक्षाधीन अवधि में गोल्ड ईटीएफ में प्रवाह के अलावा इसका संपत्ति आधार और निवेशक खातों (फोलियो) की संख्या में भी वृद्धि हुई है.
अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 298 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया
आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड ईटीएफ में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इससे पहले जुलाई में इसमें 456 करोड़ रुपये का निवेश मिला था. इससे पहले, गोल्ड ईटीएफ में लगातार तीन तिमाहियों की बिकवाली के बाद अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 298 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया था. मार्च तिमाही में इस श्रेणी से 1,243 करोड़ रुपये, दिसंबर तिमाही में 320 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में 165 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी. अप्रैल, 2022 के बाद से अगस्त, 2023 में गोल्ड ईटीएफ में सबसे अधिक मासिक प्रवाह देखा गया. अप्रैल, 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इस श्रेणी में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.
क्या है गोल्ड ईटीएफ?
गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) एक वित्तीय उपकरण है जिसका उद्देश्य सोने के मूल्यों के चलनों का उद्धारण करना है. ये इस्पत, वित्तीय उपकरण और विभिन्न अन्य स्रोतों के सम्बंधित राजस्वों के अनुसार डिजाइन किए जाते हैं. गोल्ड ईटीएफ की खरीदारी विभिन्न वित्तीय विनियमन विधियों के माध्यम से की जा सकती है और इसे विभिन्न व्यापारिक विनियमन प्लेटफार्मों पर बेचा जा सकता है. ये विनियमन प्लेटफार्म गोल्ड ईटीएफ के नेट निवेश की कीमत को सोने के वास्तविक बाजार मूल्य के हिसाब से संघटित करते हैं. गोल्ड ईटीएफ के निवेशकों को सोने के दानव के समानुपातिक हिस्सेदारी की संरचना के रूप में लाभ प्राप्त होता है, बिना वास्तविक सोने को खरीदने या उचित रूप से भंडारण किए बिना.
कैसा है आज सोने-चांदी का भाव
देश के सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी बढ़त के साख कारोबार कर रहे हैं. सोने के दाम में जहां तेजी देखी जा रही है. इसके साथ ही, चांदी के रेट में भी उछाल दर्ज किया जा रहा है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.3 फीसदी ऊपर ट्रेंड कर रहा है. 10 ग्राम सोने का दाम आज 59162 रुपये है. जबकि, चांदी का दाम आज 326 रुपये या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 72480 रुपये प्रति किलो है.
शुक्रवार को भी बाजार में भी तेजी
ग्लोबल मांग के बीच में राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 210 रुपये की तेजी के साथ 59,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 700 रुपये बढ़कर 73,700 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी की कीमत चढ़कर 23.02 डॉलर प्रति औंस हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर सूचकांक मार्च के बाद से अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ गया और इसे सोने की कीमत की ओर कुछ प्रवाह बढ़ाने वाले प्रमुख कारक के रूप में देखा गया. उन्होंने कहा कि हालांकि, आगे की तेजी, अमेरिका में मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़े की वजह से सीमित रही. ये आंकड़े मजबूत अमेरिकी अर्थव्यवस्था और इस साल फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख में में सख्ती का संकेत देते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.