19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Forecast: जानें Corona Vaccination के बाद बढ़ेगी या घटेगी सोने की चमक?

Gold Forecast 2021, Gold Rate After Corona Vaccine, Rate Today, India: वर्ष 2020 में एक जनवरी को सोने की कीमत 39119 प्रति 10 ग्राम थी. जिसमें कोरोना काल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अगस्त 2020 में यह ऑल टाइम रिकॉर्ड 58000 प्रति 10 ग्राम पर चली गई. इस दौरान निवेशकों ने खूब कमाई की. लेकिन, अब देखना यह है कि वैक्सीनेशन के बाद सोने की कीमत में क्या बदलाव आने वाला है, निवेश के लिए यह बेहतर ऑप्शन होगा या नहीं, आइए जानते हैं...

Gold Forecast 2021, Gold Rate After Corona Vaccine, Rate Today, India: वर्ष 2020 में एक जनवरी को सोने की कीमत 39119 प्रति 10 ग्राम थी. जिसमें कोरोना काल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अगस्त 2020 में यह ऑल टाइम रिकॉर्ड 58000 प्रति 10 ग्राम पर चली गई. इस दौरान निवेशकों ने खूब कमाई की. लेकिन, अब देखना यह है कि वैक्सीनेशन के बाद सोने की कीमत में क्या बदलाव आने वाला है, निवेश के लिए यह बेहतर ऑप्शन होगा या नहीं, आइए जानते हैं…

2019 के मुकाबले 2020 में 6 फीसदी बढ़ी चमक

दरअसल, सोने की कीमत पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ रही है इसकी चमक 2019 में सामान्य से 22 प्रतिशत अधिक बढ़ी. जबकि वर्ष 2020 में 28 फीसदी की तेजी देखने को मिली. गौरतलब है कि सोने की कीमत हमारे देश में ग्लोबल ट्रेंड के अनुसार बढ़ती या घटती है.

2020 में निवेशकों ने खूब पाया रिटर्न

आपको बता दें कि अपने रिकॉर्डतम 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचने के बाद 31 दिसंबर को सोने की कीमत महज 50,123 रुपये हो गयी. जबकि, 2020 की शुरूआत में यह 39,119 पर था. ऐसे में यह तो साफ है कि जिन्होंने 100 ग्राम सोना 3.91 लाख रुपये में खरीदा होगा उन्होंने एक में करीब 1.1 लाख रुपये का शुद्ध प्रॉफिट कमाया होगा. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह निवेशकों के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है.

गोल्ड पर मिला रियल स्टेट से ज्यादा प्रॉफिट

गोल्ड ने हाल के दिनों में रियल स्टेट से भी ज्यादा रिटर्न्स दिया है. कोरोना काल के दौरान रियल स्टेट की कीमतों में ठहराव देखने को मिला था. जबकि गोल्ड ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे रहा था.

कोरोना काल में जहां अर्थव्यवस्था मुंह के बल गिरी. वहीं, दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों ने कम ब्याज दर से इकोनॉमी को पटरी पर लाने की कोशिश की. हालांकि, कम ब्याज दर और यूएस डॉलर में कमजोरी से सोने की चमक बढ़ाने में मददगार थे. फिलहाल, गोल्डस्पॉट 1900 डॉलर प्रति औंस है. विशेषज्ञों की मानें तो यह इस साल तक 2050 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है.

इस साल सोने में आएगी चमक या घटेंगे दाम?

दरअसल, दुनिया भर में प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर में भारी कटौती कर मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाने की कोशिश की है. उम्मीद है कि अगले एक साल तक यही स्थिति बनी रहेगी. जिससे सोने की कीमतों में तेजी आने की संभावना है.

वैक्सीनेशन के बाद क्या बढ़ सकती है सोने की कीमत ?

इधर, वैक्सीनेशन से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है. जीवन भी पटरी पर आ गई है. लगभग सभी चीजें सामान्य तौर पर चालू हो चुकी है. ऐसे में सोने की कीमतों में गिरावट भी दर्ज की गई है. लेकिन, विशेषज्ञों की मानें तो यदि वैक्सीनेशन प्रोग्राम में कुछ भी दिक्कतें आती है तो सोने की कीमतों में भारी तेजी आ सकती है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें