झारखंड-यूपी-बिहार के इन शहरों में शुरू हुई Gold Hallmarking, सोना खरीदने से पहले जान लें ये नया नियम

Gold Hallmarking : क्या आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर पर नजर जरूर डाल लें…जी हां… सरकार ने Gold Jewellery की क्‍वालिटी बरकरार रखने के लिए Hallmark साइन को 15 जून से जरूरी कर दिया है जिसकी मदद से सोने की शुद्धता (Gold Purity) को मापा जाता है. वर्तमान में Gold Hallmarking देश के 256 जिलों में शुरू की गई है. इसका मतलब यह हुआ कि इन शहरों में Hallmark किया हुआ सोना ही आपको मिलेगा. इन जिलों में की बात करें तो इनमें यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड सहित दूसरे राज्‍य शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपके शहर में Hallmark Gold मिल रहा है या नहीं….

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2021 6:29 AM

Gold Hallmarking : क्या आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर पर नजर जरूर डाल लें…जी हां… सरकार ने Gold Jewellery की क्‍वालिटी बरकरार रखने के लिए Hallmark साइन को 15 जून से जरूरी कर दिया है जिसकी मदद से सोने की शुद्धता (Gold Purity) को मापा जाता है. वर्तमान में Gold Hallmarking देश के 256 जिलों में शुरू की गई है. इसका मतलब यह हुआ कि इन शहरों में Hallmark किया हुआ सोना ही आपको मिलेगा. इन जिलों में की बात करें तो इनमें यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड सहित दूसरे राज्‍य शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपके शहर में Hallmark Gold मिल रहा है या नहीं….

यूपी में यहां मिल रहा है Hallmark Gold : आगरा, इलाहाबाद, बरेली, बदायूं, देवरिया, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, मथुरा, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी.

मध्‍य प्रदेश : भोपाल, देवास, ग्‍वालियर, रीवा, इंदौर, जबलपुर, रतलाम और सतना में Hallmark Gold मिल रहा है.

राजस्‍थान : अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, झुनझुनू, जोधपुर, कोटा, नागपुर, पाली, सवाई माधोपुर, सिरोही, सीकर, श्रीगंगानगर, चुरु, उदयपुर, बांसवाड़ा में Hallmark Gold मिल रहा है.

महाराष्‍ट्र : अकोला, अमरावति, धुले, लातूर, नांदेड़, रतनागिरी, सिंधुगढ़, औरंगाबाद, नागपुर, पालघर, रायगढ़, अहमदनगर, सोलापुर, जलगांव, नासिक, सतारा, सांगलि, कोल्‍हापुर, ठाणे, पुणे, मुंबई सब, मुंबई सिटी में Hallmark Gold मिल रहा है.

हरियाणा : अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जिंद, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुना नगर में Hallmark Gold मिल रहा है.

उत्‍तराखंड : देहरादून, पिथौरागढ़ में Hallmark Gold मिल रहा है.

पंजाब : अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मनसा, पठानकोट, पटियाला, संगरुर में Hallmark Gold मिल रहा है.

हिमाचल प्रदेश : हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी में Hallmark Gold मिल रहा है.

जम्‍मू-कश्‍मीर : जम्‍मू और श्रीनगर में Hallmark Gold मिल रहा है.

Also Read: GOLD Hallmarking News: सोना खरीदने से पहले जान लें यह जरूरी बात, आज से नियमों में हुआ है बड़ा बदलाव

आंध्र प्रदेश : श्रीकाकुलम, विजयानगरम, विशाखापत्‍तनम, ईस्‍ट गोदावरी, वेस्‍ट गोदावरी, कृष्‍णा, गुंटुर, प्रकाशनम, नेल्‍लोर, कडप्‍पा, करनुल, अनंतपुर में Hallmark Gold मिल रहा है.

कर्नाटक : बेंगलुरु शहरी, तुमकुर, हसन, मांड्या, मैसूर, दक्षिण कन्नड़, शिमोगा, उडुप्पी, दावणगेरे, उत्तर कन्नड़, बेलगाम, धारवाड़, बीजापुर, गुलबर्गा में Hallmark Gold मिल रहा है.

केरल : अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, कन्नूर, कासरगोड, कोल्लम, कोट्टायम, कोझीकोड, मलप्पुरम, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, वायनाड में Hallmark Gold मिल रहा है.

गोवा : उत्तरी गोवा, दक्षिण गोवा में Hallmark Gold मिल रहा है.

तेलंगाना: मंचेरियल, पेद्दापल्ली, वारंगल (ग्रामीण), वारंगल (शहरी), रंगारेड्डी, हैदराबाद, खम्मम में Hallmark Gold मिल रहा है.

असम : बारपेटा, कच्‍चर, कामरूप मेट्रो में Hallmark Gold मिल रहा है.

त्रिपुरा : नार्थ त्रिपुरा, वेस्‍ट त्रिपुरा में Hallmark Gold मिल रहा है.

तमिलनाडु : कुड्डालोर, कृष्णागिरी, तिरुवन्नामलाई, विलुप्पुरम, चेन्नई, वेल्लोर, कोयंबटूर, इरोड, तिरुपुर, सेलम, नमक्कल, धर्मपुरी, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, शिवगंगई, मदुरै, डिंडीगुल, पुदुक्कोट्टई, तिरुचिरापल्ली, करूर, तंजावरु, तंजावरु में Hallmark Gold मिल रहा है.

बिहार : बक्‍सर, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, रोहतास, समस्‍तीपुर, सारण, बेगुसराय, नवादा में Hallmark Gold मिल रहा है.

छत्तीसगढ़ : रायपुर, दुर्ग में Hallmark Gold मिल रहा है.

पश्चिम बंगाल: पूर्व मेदिनीपुर, दार्जिलिंग, बीरभूम, उत्तर 24 परगना, कोचबिहार, पश्चिम बर्धमान, पूबा बर्धमान, कोलकाता, पुरुलिया, दक्षिण 24 परगना, बांकुरा, हुगली, उत्तर दिनाजपुर, हावड़ा, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद, नादिया, पश्चिम मेदिनीपुर में Hallmark Gold मिल रहा है.

झारखंड : बोकारो, धनबाद, ईस्‍ट सिंघभूम, रांची में Hallmark Gold मिल रहा है.

ओडिशा : बालासोर, भद्रक, कटक, जयपुर, गंजम, खोरडा, मयूरभंज, संभलपुरमें Hallmark Gold मिल रहा है.

-चंडीगढ़, पुडुचेरी

जानिए क्या है नया नियम : नए नियम की बात करें तो सोना खरीदने और बेचने के लिए हॉलमार्किंग अब जरूरी हो चुका है. वहीं हॉलमार्क वाले सोने को यदि आप बेचने जाएंगे तो सामने वाला आपसे कोई डेप्रिसिएशन कॉस्ट नहीं काटेगा. नियम का पालन नहीं करने वालों पर सख्त नजर रहेगी और उनपर एक लाख से लेकर ज्वेलरी के दाम के पांच गुना तक जुर्माना वसूला जा सकता है. जांच के लिए सरकार ने BIS-Care नाम से App लॉन्च करने का काम किया है. इसपर पर सोने की शुद्धता की जांच के साथ शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी ग्राहकों को उपलब्ध होगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version