Gold Hallmark: सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दूसरा चरण 1 जून से होगा शुरू, जानें इससे जुड़ी बातें
Gold Hallmark: सरकार ने शनिवार को कहा कि सोने के आभूषण और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दूसरा चरण इस साल 1 जून से शुरू होगा. सोने की हॉलमार्किंग इस महंगी धातु की शुद्धता का प्रमाण होती है.
Gold Hallmark: सरकार ने शनिवार को कहा कि सोने के आभूषण और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दूसरा चरण इस साल 1 जून से शुरू होगा. सोने की हॉलमार्किंग इस महंगी धातु की शुद्धता का प्रमाण होती है. इससे पहले यह 16 जून 2021 तक स्वैच्छिक था, जिसके बाद सरकार ने सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का निर्णय लिया.
दूसरे चरण में आएंगे 32 नए जिले
पहले चरण में देश के 256 जिलों को इसके दायरे में लाया गया. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण के दायरे में स्वर्ण आभूषणों के तीन अतिरिक्त कैरेट (20, 23 और 24 कैरेट) के अलावा 32 नये जिले आएंगे, जहां पहले चरण के क्रियान्वयन के बाद एक परख एवं हॉलमार्क केंद्र (AHC) स्थापित किया गया है.
एएचसी पर सोने के आभूषण की शुद्धता की करा सकेंगे जांच
मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में आदेश अधिसूचित कर दिया है और एक जून, 2022 से यह लागू हो जाएगा. कहा गया है कि भारतीय मानक ब्यूरो (BES) ने 23 जून, 2021 से देश के 256 जिलों में सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग सफलतापूर्वक लागू की जहां हर दिन हॉलमार्क विशिष्ट पहचान (HUID) के साथ 3 लाख से अधिक स्वर्ण आभूषणों पर हॉलमार्क लगाया जा रहा है. मंत्रालय के अनुसार बीआईएस के एक प्रावधान के तहत सामान्य उपभोक्ता भी बीआईएस द्वारा मान्यताप्राप्त एएचसी पर सोने के आभूषण की शुद्धता की जांच करा सकता है.
Also Read: केंद्रीय मंत्री ने की कोयला स्टॉक की स्थिति की समीक्षा, दिल्ली में बिजली आपूर्ति की नहीं कोई किल्लत!
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.