13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Import : सोने के बढ़ते आयात पर सरकार की नजर, वाणिज्य मंत्रालय कर रहा समीक्षा

Gold Import : नवंबर में सोने का आयात 14.86 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है. वाणिज्य मंत्रालय ने इस आंकड़े में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका जताई है

Gold Import: नवंबर में सोने का आयात 14.86 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है. वाणिज्य मंत्रालय ने इस आंकड़े में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका जताई है. एक अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सोने के आयात में भारी वृद्धि के चलते नवंबर में देश का व्यापार घाटा रिकॉर्ड 37.84 अरब डॉलर तक पहुंच गया.

आंकड़ों की जांच के लिए प्रक्रिया जारी

वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सोने के आयात में असामान्य उछाल को देखते हुए वाणिज्यिक आसूचना और सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएस) ने इन आंकड़ों की विस्तृत जांच की है. अब इन आंकड़ों का मिलान केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) से मिले आंकड़ों के साथ किया जाएगा.

त्योहारी मांग से चार गुना बढ़ा सोने का आयात

आंकड़ों के अनुसार नवंबर में देश का सोने का आयात 14.86 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह मुख्य रूप से त्योहारी मौसम और शादी-विवाह की मांग के कारण हुआ है. तुलना करें तो नवंबर 2023 में यह आयात मात्र 3.44 अरब अमेरिकी डॉलर था.

चालू वित्त वर्ष में आयात में 49% वृद्धि

अप्रैल-नवंबर के दौरान चालू वित्त वर्ष में सोने के कुल आयात में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 49 अरब डॉलर तक पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 32.93 अरब डॉलर था.

सोने के निवेश का आकर्षण बढ़ा

वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि सोने ने इस वर्ष नवंबर तक लगभग 25 प्रतिशत औसत वार्षिक रिटर्न के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. यह इसे सुरक्षित संपत्ति के रूप में निवेशकों की मजबूत धारणा को दर्शाता है.

राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव में बढ़ोतरी

इस वर्ष सोने का भाव 23 प्रतिशत बढ़कर राष्ट्रीय राजधानी में 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच चुका है

सोना और चांदी से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Tax Collections: FY25 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 16.45% की बढ़ोतरी, सरकार के खजाने में 15.82 लाख करोड़ रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें