14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Investment: ETF के जरिये भी कर सकते हैं सोने में निवेश, एक साल में मिला 14 प्रतिशत तक रिटर्न

Gold Investment: वित्त वर्ष 2023-24 में शेयर मार्केट के सेंसेक्स ने निवेशको को 24.85 प्रतिशत जबकि, निफ्टी ने 28.61 प्रतिशत का रिटर्न दिया. फिर भी ग्लोबल आर्थिक परिवेश में सोना लोगों के लिए सुरक्षित निवेश का ठिकाना बना रहा. ऐसे में आप भी गोल्ड ETF में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं.

Gold Investment: वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने वाला है. इस साल भी, सोने में निवेश को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला. इस साल सोने की कीमत 67 हजार के पार पहुंच गयी. वहीं, एक्सपर्ट का मानना है कि अगले वित्त वर्ष में सोने की कीमत 70 बजार के पार जाएगा. अगर आप भी सोने में निवेश का मन बना रहे हैं तो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ETF में निवेश एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसने निवेशकों को पिछले एक साल में करीब 14 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. आइये जानते है कि इसमें कैसे निवेश किया जा सकता है.

इसमें कैसे कर सकते हैं निवेश?

गोल्ड ETF में निवेश शेयर मार्केट के माध्यम से कर सकते हैं. इसके लिए ब्रोकर के माध्यम से आपको एक डीमैट खाता खोलना होगा. आप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से गोल्ड ETF खरीद करते हैं. आप जितनी की खरीदारी करेंगे, उनते रुपये आपके डीमैट खाते से कट जाएंगे. ट्रेडिंग खाते में ऑर्डर लगाने के दो दिनों के बाद गोल्ड ईएफटी खाते में डिपॉजिट हो जाता है. फिर बाद में आप इसे अपने डिमैट खाते से आसानी से बेच भी सकते हैं.

Also Read: तीन रुपये वाले शेयर में आयी तूफानी तेजी, 50 के पार जाएगा भाव, जानें क्या है एक्सपर्ट की सलाह

सुरक्षित निवेश का ठिकाना बना है सोना

एचडीएफसी सिक्योरीटिज के कमोडिटी एवं करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में सेंसेक्स-निफ्टी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. हालांकि, ऐसी स्थिति में निवेशकों के लिए सोना एक बेहतरीन सुरक्षित ठिकाना बना. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहली बार सोने की कीमत 2200 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंची. वहीं, देश में सोने की कीमत 67 बजार के आसपास रहा. इस साल दिवाली तक सोने की कीमत 68 हजार के पार और चांदी की कीमत 80 हजार के पार पहुंचने की आशा है.

कैसा दिया ETF ने रिटर्न

एलआईसी एमजी गोल्ड ईटीएफ14.2 प्रतिशत
इनवेस्को इंडिया गोल्ड ईटीएफ12.9 प्रतिशत
आदित्य बिरला सन लाइफ गोल्ड ईटीएफ12.6 प्रतिशत
एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ13.5 प्रतिशत
एसबीआई गोल्ड ईटीएफ12.3 प्रतिशत
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल गोल्ड ईटीएफ13.10 प्रतिशत
एक्सिस बैंक गोल्ड ईटीएफ13.9 प्रतिशत
सोर्स: scripbox.com

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें