Bullion Market में 45,883 रुपये के स्तर पर पहुंचा Gold, जानिए आज के सोना-चांदी का भाव
देश में जारी लॉकडाउन के बीच बुलियन मार्केट में उतार-चढ़ाव भरे दौर में मंगलवार को कीमती धातु सोना अपनी शुरुआती चमक खोकर मामूली 98 रुपये की बढ़ के साथ 45,883 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया.
नयी दिल्ली : देश में जारी लॉकडाउन के बीच बुलियन मार्केट में उतार-चढ़ाव भरे दौर में मंगलवार को कीमती धातु सोना अपनी शुरुआती चमक खोकर मामूली 98 रुपये की बढ़ के साथ 45,883 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. मंगलवार को बुलियन मार्केट में 219 रुपये की बढ़त के साथ 46,004 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोने का भाव खुला, लेकिन शाम को कारोबार बंद होने के समय यह शुरुआती चमक खोकर सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 98 रुपये की बढ़त के साथ 45,883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को 45,785 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं, चांदी भी मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में 43,060 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव भी खुली, लेकिन शाम को कारोबार बंद होने के दौरान यह करीब 55 रुपये कमजोर होकर 43,005 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गयी.
Also Read: सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, आज से Sovereign Gold Bond Scheme की शुरुआत, जानें क्या है
वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी : वहीं, मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली से वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 104 रुपये बढ़कर 45,885 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 104 रुपये या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 45,885 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी, जिसमें 12,900 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी तरह अगस्त डिलीवरी के लिए सोना की कीमत 119 रुपये या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 46,125 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी, जिसमें 7,713 लॉट के लिए कारोबार किया गया. बाजार विश्लेषकों के अनुसार, कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आयी. न्यू यॉर्क में सोने का भाव 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 1,708.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.
चांदी की भी चमक रही तेज : मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत मंगलवार को 0.08 फीसदी चढ़कर 43,265 रुपये प्रति किग्रा हो गयी. एमसीएक्स पर जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी वायदा भाव 35 रुपये यानी 0.08 फीसदी बढ़कर 43,265 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 6,636 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह, सितंबर महीने में डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 94 रुपये यानी 0.22 फीसदी सुधरकर 43,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी, जिसमें 169 लॉट के लिए कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यू यॉर्क में चांदी भाव 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 15.78 डॉलर प्रति औंस हो गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.