अक्षय तृतीया पर सोना ही नहीं, तो फिर इन चीजों की भी कर सकते हैं खरीद

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर हर व्यक्ति सोना की खरीद नहीं कर सकता है. किसी भी व्रत-त्योहार में कपड़े और अनाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. वस्त्र सौभाग्य और समृद्धि के निमंत्रण का प्रतीक है.

By KumarVishwat Sen | May 8, 2024 4:40 PM
an image

Akshaya Tritiya 2024: भारत में अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन जिनके पास बजट कम है, वे किन चीजों की खरीद कर सकते हैं? सोना खरीदना हर किसी के वश की बात तो है नहीं. ऐसे में, यह सवाल काफी महत्व रखता है. आम तौर पर माना जाता है कि सोना माता लक्ष्मी की प्रिय वस्तु है और इसे उनका दूसरा स्वरूप माना जाता है. इसीलिए, लोग सोना की खरीद पर ज्यादा जोर देते हैं, लेकिन माता लक्ष्मी की प्रिय वस्तुओं में कई प्रकार के धातु, अनाज, बर्तन, नया घर, गाड़ी भी हैं, जिनकी खरीद की जा सकती है. इन सामानों की खरीद करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आइए, जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर किन-किन वस्तुओं की खरीद की जा सकती है? आइए, जानते हैं कि सोना का विकल्प क्या है?

सोना का क्या है विकल्प

पंडित विष्णु वल्लभनाथ मिश्र बताते हैं कि अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हर व्यक्ति सोना की खरीद नहीं कर सकता है. ऐसी स्थिति में चांदी, प्लैटिनम, हीरा, मूंगा, पन्ना, पुखराज आदि की भी खरीद कर सकते हैं. उनका कहना है कि चांदी की खरीद करना भी सोने की ही तरह शुभ माना जाता है. यह सौभाग्य का प्रतीक है और इसकी कीमत भी सोना के मुकाबले काफी कम होता है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा, इस शुभ दिन पर वाहन, कृषि यंत्र, पीतल, कांसा, तांबा आदि के बर्तन भी खरीदे जा सकते हैं.

अक्षय तृतीया पर खूब खरीदें सोना मगर घर पर रखें कम, वर्ना पड़ जाएगा छापा

कपड़ा, अनाज और दाल की भी कर सकते हैं खरीद

उनका कहना है कि किसी भी व्रत-त्योहार में कपड़े और अनाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. अगर कोई व्यक्ति अक्षय तृतीया पर बहुमूल्य पीली धातु सोना की खरीद नहीं कर पाता है, तो वह कपड़ा खाद्यान्न, दाल, घी आदि की भी खरीद कर सकता है. वस्त्र सौभाग्य और समृद्धि के निमंत्रण का प्रतीक है और अनाज, दालें, जौ, घी आदि जीवनदायी हैं. ये सभी वृद्धि के प्रतीक हैं.

अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना, किस देवी-देवता का है स्वरूप

श्रीयंत्र, कौड़ी और मिट्टी के मटके

उनका यह भी कहना है कि अक्षय तृतीया के दिन श्रीयंत्र, कौड़ी, मटका, पीली सरसों आदि भी खरीदे जा सकते हैं. श्रीयंत्र को पूजास्थल पर रखने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा हमेशा बनी रहती है. कौड़ी से सुख-शांति बनी रहती है और मटका अक्षय भंडार का प्रतीक है.

अक्षय तृतीया पर गोल्ड में करें निवेश, मिलेगा बंपर रिटर्न, जानें एक्सपर्ट की राय

Exit mobile version