14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price Today: गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट, जानिए दीवाली से पहले सोना खरीदना सही रहेगा या नहीं!

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के भावों में गिरावट दर्ज हुई है. सोमवार को सोना 543 रुपये गिरकर 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी 2,121 रुपये की भारी गिरावट के साथ 59,725 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

Gold Price Today: वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यानि सोमवार को सोने और चांदी के भावों में भी गिरावट दर्ज हुई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 543 रुपये गिरकर 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि, इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 52,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

जानिए निवेश के रूप में सोने का आकर्षक क्यों हुआ कम

अब बात चांदी की करें तो यह 2,121 रुपये की भारी गिरावट के साथ 59,725 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले, चांदी 61,846 प्रति किलोग्राम पर थी. वैश्विक बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,683.05 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी भी नुकसान के साथ 19.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट की मानें तो अमेरिका के मजबूत रोजगार के आंकड़ों ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में आक्रामक रूप से बढ़ोतरी की आशंका को बढ़ा दिया है. इसी के मद्देनजर निवेश के रूप में सोने को कम आकर्षक बनाती हैं.

गोल्ड खरीदने का अच्छा मौका!

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने की कीमत में लगभग 1.34 फीसदी की गिरावट आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरावट पिछले तीन महीने में एक दिन में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं, चांदी में भी 1.91 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. यहां बताते चलें कि भारत में त्योहार के मौके पर आम तौर पर सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ातरी होती है. दीवाली का त्योहार भी अक्टूबर महीने में ही है. इसी के मद्देनजर, ऐसा माना जा रहा है कि सोने की कीमत में जल्दी ही उछाल देखने को मिल सकता है. दरअसल, दिवाली के मौके पर सोने की खरीदारी को भारत में शुभ माना जाता है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग दीवाली और धनतेरस के दिन सोना खरीदते हैं, जिसको देखते हुए पहले से ही सोना महंगा होने लगता है. ऐसे में सोने में भाव में अभी आई गिरावट के बीच इसको खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने व चांदी के दाम में और गिरावट या उछाल देखने को मिल सकता है.

पिछले सप्‍ताह सोने और चांदी में भावों में आई थी तेजी

बीते सप्‍ताह भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भावों में तेजी दर्ज हुई थी. पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1,378 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती दर्ज की गई थी, जबकि चांदी के भाव में 3,531 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया था. आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले सप्‍ताह (3 से 7 अक्टूबर) की शुरुआत में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 50,387 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 51,765 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 57,317 से बढ़कर 60,848 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.

Also Read: Direct Tax Collection: 24 प्रतिशत बढ़ा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, 8.98 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें