रांची : सोने की कीमतों में तेजी से जहां निवेशक खुश हैं, वहीं खरीदार काफी परेशान हैं. लगभग 80 दिनों में ही सोना लगभग 5,700 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है. चांदी में 9,500 रुपये प्रति किलो की तेजी आ गयी है. इससे खास कर वे लोग ज्यादा चिंतित व परेशान हैं, जिनके घर में विवाह है. उन्हें गहनों की खरीदारी महंगी पड़ रही है. पढ़ें राजेश कुमार की यह खास रिपोर्ट…
एक साल पहले सोना 32,400 रुपये था : एक साल पहले के भावों से तुलना की जाये, तो 13 जून 2019 को सोना 32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं 13 जून 2020 को कीमत 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी एक साल में सोना 13,600 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है. 23 मार्च 2020 को सोना 40,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जानकारों की मानें तो वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की वजह से सोने के दाम में बढ़ोतरी है. वहीं, चीन व रूस द्वारा गोल्ड में खरीदारी की वजह से सोने के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है.
Also Read: चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले बॉलीवुड ऐक्टर थे सुशांत
लॉकडाउन के कारण हर सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुआ. ज्वेलरी मार्केट भी इससे अछूता नहीं रहा, लेकिन सुखद खबर यह है कि पहले से स्टॉक किये गये सोने में दुकानदारों को अच्छा मुनाफा हुआ है. दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन में लगन में बिक्री पूरी तरह से ठप रही. स्टाफ को पैसा, लोन और बिजली सहित कई तरह के खर्च देने पड़े. इस कारण नुकसान हुआ है. जानकारों का कहना है कि बड़े दुकानदार औसतन लगभग 40-50 किलो सोना का स्टॉक रखते हैं. लगभग 80 दिनों के दौरान उन्हें दो से तीन करोड़ का मुनाफा हुआ है. उस समय सोने की कीमत 40,300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. आज कीमत बढ़ कर 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी है. यह मुनाफा वर्तमान कीमत के आधार पर लगाया गया है. हालांकि मुनाफा का सही आकलन पूरी बिक्री के बाद ही लग सकेगा. वहीं, मध्यम दुकानदार लगभग 15-20 किलो सोना का स्टॉक रखते हैं. इस हिसाब से उन्हें लगभग एक करोड़ का मुनाफा हुआ है. वहीं, छोटे दुकानदार चार से पांच किलो और उससे छोटे दुकानदार लगभग एक किलो का स्टॉक रखते हैं. इस हिसाब से क्रमश: 30 लाख और पांच से छह लाख रुपये का मुनाफा हुआ है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ : शेयर बाजार विशेषज्ञ ललित त्रिपाठी कहते हैं कि जब तक वैश्विक अनिश्चितताओं का दौर है, तब तक सोने में रिटर्न मिल सकता है. वैश्विक मंदी की वजह से सेंट्रल बैंकों ने सोना बेचना शुरू किया, तो गिरावट देखने को मिलेगी.
13 जून 2019- 32,400
13 जून 2020- 46,000
11 जून 2020- 45,300
09 जून 2020- 44,800
04 जून 2020-45,000
02 जून 2020-46,000
Posted By: Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.