Gold Price: ज्वैलरी की तरफ लगा दीजिए दौड़, सस्ता हो गया सोना

Gold Price: दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट हाजिर सोने की कीमतें 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं. यह पिछले बंद भाव से 250 रुपये की गिरावट है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 2,316 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से आठ डॉलर की गिरावट है.

By KumarVishwat Sen | June 27, 2024 10:20 AM
an image

Gold Price: बहुमूल्य पीली धातु सोना खरीदने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. वह यह है कि सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हो गया है. मजे की बात यह है कि चांदी की कीमत भी काफी घट गई है. आप चाहें, तो सोना चांदी दोनों ही खरीद सकते हैं या फिर उनके गहने बनवा सकते हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी दी है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 250 रुपये के नुकसान के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मंगलवार को कारोबारी सत्र में सोना 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 900 रुपये की गिरावट के साथ 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मंगलवार के कारोबारी सत्र में यह 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

क्या है 24 कैरेट Gold का भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट हाजिर सोने की कीमतें 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं. यह पिछले बंद भाव से 250 रुपये की गिरावट है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 2,316 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से आठ डॉलर की गिरावट है. चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है और यह 28.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. पिछले सत्र में यह 29.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. गांधी ने कहा कि फेडरल रिजर्व की ताजा आक्रामक टिप्पणियों के बाद सोने पर दबाव आया, जिससे निवेशकों की मौद्रिक नीति में ढील की उम्मीदें धूमिल हो गईं.

वायदा कारोबार में भी Gold कमजोर

इतना ही नहीं, वायदा कारोबार में भी सोना कमजोर हो गया है. कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटा दिया, जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 67 रुपये की गिरावट के साथ 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 67 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 14,131 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,325.10 डॉलर प्रति औंस रह गया.

और पढ़ें: AFG vs SA: T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया, पहली बार फाइनल में मारी एंट्री

वायदा कारोबार में Sliver मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 161 रुपये की तेजी के साथ 87,098 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 161 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 87,098 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 13,586 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29.27 डॉलर प्रति औंस रह गई.

और पढ़ें: Petrol Price: 2023 के मुकाबले कम हुए हैं पेट्रोल के दाम, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version