Loading election data...

Gold Rate Today: बड़े दिनों बाद लौटी सोने में चमक, जानिए नया भाव

Gold price today : कई दिन की गिरावट के बाद आखिरकार आज सोने (Gold rate) में चमक लौटी. एमसीएक्स (mcx rate gold) में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 187 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 6:17 AM

Gold price today : कई दिन की गिरावट के बाद आखिरकार सोने में चमक लौटी. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोना मंगलवार को 187 रुपये की तेजी के साथ 50,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एमसीएक्स में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 187 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 336 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. न्यूयार्क में सोने का भाव 0.20 प्रतिशत बढ़कर 1,886 डॉलर प्रति औंस हो गया.

सोना 663 रुपये, चांदी में 1,321 रुपये की तेजी : डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के अनुरूप दिल्ली का स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 663 रुपये की तेजी के साथ 51,367 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 50,704 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था. वहीं, चांदी का भाव भी 1,321 रुपये की तेजी के साथ 61,919 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ जो सोमवार को 60,598 रुपये प्रति किलो रहा था.

तपन पटेल ने कहा : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, रुपये के कमजोर होने और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में लाभ दर्ज होने के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 663 रुपये चढ़ गया. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे कमजोर होकर 73.86 प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़े) पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,882 डालर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 23.56 डालर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा. पटेल ने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच होने वाली चुनावी बहस के पहले सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई.

Also Read: SBI के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, सभी तरह के लोन पर बैंक दे रहा है यह ऑफर

गिरा था सोने का भाव : इससे पहले सोने की कीमत की बात करें तो यह अपने ऑल टाइम हाई (Gold all time high) से करीब 6800 रुपये तक गिर (Gold price fall) गया था. सोमवार को भी सोने का भाव (Gold Rate) गिरा जबकि चांदी (Silver price) में भी करीब 800 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. हाजिर मांग कमजोर पड़ने के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदे को कम किया जिससे वायदा बाजार में सोना सोमवार को 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

सोमवार को एमसीएक्स : एमसीएक्स में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 98 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 2,370 लॉट के लिये कारोबार हुआ. सोना के दिसंबर माह में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 131 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,519 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 14,348 लॉट के लिये कारोबार हुआ. न्यूयार्क में सोने का भाव 0.38 प्रतिशत गिरकर 1,859.30 डॉलर प्रति औंस रह गया.

Also Read: Ration Card Aadhar Link Update News : कल के बाद आपको नहीं मिलेगा फ्री राशन ! जानें ये जरूरी बात

सोमवार को दिल्ली में सोना 194 रुपये गिरा : वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के भाव कमजोर पड़ने से दिल्ली के स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव 194 रुपये गिरकर 50,449 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 50,643 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था. चांदी के भाव में भी 933 रुपये की गिरावट रही. विदेशों में गिरावट के बाद यहां भी चांदी 933 रुपये गिरकर 59,274 रुपये किलो के भाव पर आ गई. इससे पिछले दिन इसका बंद भाव 60,207 रुपये प्रति किलो रहा था.

Also Read: PM Ujjwala Yojana : फ्री गैस सिलेंडर कनेक्शन लेने का यह है आसान तरीका, आपके पास है कल तक का समय

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version