17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Rate : सर्राफा बाजार में 4974 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में 2000 रुपये से अधिक गिरावट, जानिए आज का भाव

मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये घटकर 46,272 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Gold Price fall todays : अगर आप सोना-चांदी में निवेश करना चाहते हैं, तो इस समय आपके पास सुनहरा मौका है. इसका कारण यह है कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में अब तक सोना के दाम में करीब 4974 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में करीब 2195 रुपये की कमी आई है. पिछले साल 31 अगस्त 2020 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना अपने सात महीने के उच्चतम स्तर 51246 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका था. वहीं, चांदी 64834 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ था. एक साल पहले के सोना-चांदी के दाम की तुलना आज के भाव से करेंगे, तो इनके दामों में आपको भारी गिरावट नजर आएगी.

सोना का ताजा भाव

वहीं, अगर आप 31 अगस्त 2021 की बात करें, तो रुपये के मूल्य में सुधार होने की वजह से मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये घटकर 46,272 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 46,372 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी का आज का दाम

इसके साथ ही, अगर हम चांदी की बात करें, तो इसकी कीमत भी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार यानी 31 अगस्त 2021 को करीब 134 रुपये घटकर 62,639 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. हालांकि, पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को चांदी 62,773 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. घरेलू शेयर बाजारों में तेजी को देखते हुए विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार में ही रुपया चार पैसे बढ़कर 73.25 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया. वहीं, चांदी 24.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.

वायदा बाजार में सोना तेज

मजबूत हाजिर मांग को देखते हुए सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 39 रुपये की तेजी के साथ 47,203 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 39 रुपये यानी 0.08 फीसदी की तेजी लेकर 47,203 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 11,123 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

वायदा बाजार में चांदी की चमक बढ़ी

सोना के साथ ही, मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 302 रुपये की तेजी के साथ 63,889 रुपये प्रति किलो हो गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 322 रुपये यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 63,889 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 9,853 लॉट के लिए सौदे किए गए.

Also Read: Gold prices : सोना-चांदी की कीमतों में फिर आई तेजी, जानिए दाम में बढ़ोतरी के पीछे विश्लेषकों ने क्या बताई वजह?

क्या कहते हैं विश्लेषक?

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में सोने की कीमत 0.31 फीसदी बढ़कर 1,817.80 डॉलर प्रति औंस हो गई. इसके साथ ही, घरेलू बाजार में तेजी के रुख को देखते हुए कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में चांदी का भाव 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 24.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें