Gold prices today : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख की वजह से भारत के सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. सर्राफा बाजार में इस साल सोना करीब 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. वहीं, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में सोना 0.09 फीसदी गिरकर 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 0.73 फीसदी गिरकर 61430 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. इसके अलावा, डॉलर की मजबूती की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर कारोबार में सोना 0.3 फीसदी गिरकर 1,849.92 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
मासिक आधार पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना की कीमतों में अब तक करीब 2.4 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है, जो सितंबर 2021 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं, हाजिर कारोबार में चांदी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 21.82 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो इस महीने अब तक की सबसे बड़ी गिरावट 4.1 फीसदी से नीचे है. हालांकि, इस साल के मार्च के दौरान भारत में सोना 55,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 75 रुपये की तेजी के साथ 51,052 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 120 रुपये मजबूत होकर 62,143 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,023 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
दिल्ली : 52,720.00 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई : 52,785.00 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता : 52,750.00 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नई : 52,830.00 रुपये प्रति 10 ग्राम
Also Read: Gold Rate Today : सोना खरीदने के पहले आज जान लें क्या चल रहा है भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून महीने की डिलीवरी के लिए सोना 127 रुपये यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 51,040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 1,057 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.45 फीसदी बढ़कर 1,865.70 रुपये प्रति औंस हो गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.