Gold Price में आज 500 रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज, जानिए सर्राफा बाजार में क्या रहा 10 ग्राम सोना का भाव
Gold Price : घरेलू सर्राफा बाजार में सोना की कीमतों में मंगलवार को 500 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी. स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 557 रुपये की गिरावट के साथ 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. हालांकि, सोमवार को सोना 52,907 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तर्ज पर चांदी भी 1,606 रुपये की गिरावट के साथ 66,736 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को चांदी 68,342 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Also Read: धीरे-धीरे बाजार में घट रहा है 2000 रुपये का गुलाबी नोट, जानिए क्या कहती है RBI की यह रिपोर्ट…
Posted By Gold Price : घरेलू सर्राफा बाजार में सोना की कीमतों में मंगलवार को 500 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी. स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 557 रुपये की गिरावट के साथ 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. हालांकि, सोमवार को सोना 52,907 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तर्ज पर चांदी भी 1,606 रुपये की गिरावट के साथ 66,736 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को चांदी 68,342 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Also Read: Free में कैसे पाएं क्रेडिट स्कोर, पूरी रिपोर्ट पाने के लिए आपको उठाने होंगे ये कदम
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोना हाजिर में गिरावट जारी रही तथा रुपये के मजबूत होने के बीच इसमें 557 रुपये की गिरावट आयी. कमजोर शेयर बाजार के बीच मंगलवार को यह डॉलर के मुकाबले 74.33 रुपये पर लगभग अपरिवर्तित रहा. अंतरराष्ट्रटीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था, जबकि चांदी का भाव 26.45 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित था.
Also Read: Aadhaar Card को मोबाइल नंबर से कैसे कराएं ऑनलाइन लिंक, आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया…
हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी : मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की वजह से वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 211 रुपये की तेजी के साथ 51,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 211 रुपये यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 51,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. इसमें 15,527 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा सौदों की लिवाली से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोना 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 1,940.70 डॉलर प्रति औंस हो गया.
Also Read: Aadhaar को ESIC से जोड़ने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जानिए ऑनलाइन कैसे होगा आधार से लिंक
चांदी वायदा कीमतों में तेजी : मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 298 रुपये की तेजी के साथ 65,867 प्रति किग्रा हो गयी. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 298 रुपये अथवा 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 65,867 रुपये प्रति किग्रा हो गयी, जिसमें 8,983 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 26.79 डॉलर प्रति औंस हो गयी.
Also Read: ‘कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने पर दूसरा प्रोत्साहन पैकेज जारी कर सकती है सरकार’
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.