Gold Price Forecast : अभी और बढ़ेगा सोने का भाव, घर में है शादी, तो जानें ये जरूरी बात
Gold Price Forecast,Gold Price,Gold Price today,Gold Price in inida,Gold rate today : सोना के प्रति भारतीय समाज में शुरू से ही दीवानगी रही है. यह दीवानगी इतनी हद तक रही है, कई कवियों ने इस पर दोहे की भी रचना कर दी. एक कवि ने सोने के प्रति भारतीयों की इसी ललक को देखते हुए लिखा है : कनक-कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय, या खाये बौराय जग, वा पाये बौराय. अर्थात धतूरा खाने के बाद आदमी बौरा जाता है लेकिन सोने का नशा इतना तेज होता है कि इसे प्राप्त कर लेने मात्र से इंसान बौरा जाता है़ यानी सोना को देखकर ही मादकता आ जाती है.
सोना के प्रति भारतीय समाज में शुरू से ही दीवानगी रही है. यह दीवानगी इतनी हद तक रही है, कई कवियों ने इस पर दोहे की भी रचना कर दी. एक कवि ने सोने के प्रति भारतीयों की इसी ललक को देखते हुए लिखा है : कनक-कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय, या खाये बौराय जग, वा पाये बौराय. अर्थात धतूरा खाने के बाद आदमी बौरा जाता है लेकिन सोने का नशा इतना तेज होता है कि इसे प्राप्त कर लेने मात्र से इंसान बौरा जाता है़ यानी सोना को देखकर ही मादकता आ जाती है.
इसी दीवानगी के कारण आज सोना इतना सोणा बन चुका है कि इसकी पहुंच आम लोगों से दूर होती जा रही है. इसकी बढ़ती कीमत का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि 22 जनवरी को 39,100 प्रति 10 ग्राम बिकने वाले इस पीले धातु की कीमत 22 अगस्त को 51800 रुपये पर पहुंच गयी. 11 अगस्त को तो 54,500 रुपये तक पहुंच गया. इसी सोने की बढ़ती कीमत, निवेश और लोगों की परेशानी पर पढें राजेश कुमार की रिपोर्ट.
Also Read: BlackTree India Sale, 80% तक सस्ते में खरीदें ब्रांडेड कपड़े, बचे हैं केवल कुछ घंटे…
जनवरी से सोना “12,700 महंगा : जनवरी 2020 से लेकर अब तक अगस्त यानी सात माह में ही सोना 39,100 रुपये से बढ़कर 51,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 48,500 रुपये से बढ़कर 66,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी है.
कोरोना काल में कीमतें आसमान पर : कोरोना काल में सोना निवेशकों की पसंद बनी हुई है. इससे एक ओर निवेशक खुश हैं, तो दूसरी ओर उपभोक्ता काफी परेशान हैं. कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. स्थिति यह है कि पिछले एक माह में रांची में ही सोना 3,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 9,500 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है. 22 अगस्त, 2020 को सोना 51,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.
Also Read: SBI Land Scheme : किसानों के लिए अच्छी खबर ! अब जमीन खरीदने के लिए 85% लोन देगी एसबीआई
जिनके घर शादी, वे काफी परेशान : जिनके घर शादी है, वह काफी परेशान हैं. बजट कम करके खरीदारी कर रहे हैं. एक मध्यम वर्गीय परिवार के घर में शादी के लिए कम-से-कम 50 से 55 ग्राम के सोने के गहने खरीदे जाते हैं. इसमें हाफ सेट यानी गले और कान का सेट, दो से चार पीस बैंगल्स और मांगटीका शामिल होता है.
दो लाख का बजट अब तीन लाख पर: मार्च में जिन लोगों ने 50-55 ग्राम के सोने के गहनों की खरीदारी की थी, उन्हें इसके लिए लगभग 2-2.25 लाख रुपये लगे थे. अभी उसी वजन के गहनों की खरीदारी में लगभग तीन लाख रुपये लग रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि कई परिवार जो खरीदारी करने पहुंच रहे हैं, वे 55 ग्राम की जगह 50 ग्राम या 45 ग्राम तक में ही गहने पसंद कर रहे हैं.
दिख रहा है कीमत का असर : ज्वेलर्स का कहना है कि कोरोना के कारण गहना बाजार में सामान्य खरीदारी काफी प्रभावित हो गयी है. पहले जन्माष्टमी और 15 अगस्त के निकट सामान्य खरीदारी भी होती थी. आज यह खरीदारी काफी प्रभावित हो गयी है. इसका मुख्य कारण यह है कि कीमतें भी बढ़ी हुई हैं और लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. शहर के एक बड़े दुकानदार ने कहा कि पहले सामान्य दिनों में फिंगर और इयर रिंग की लगभग 40-50 पीस बिक्री हो जाती थी, आज मुश्किल से 20 पीस की बिक्री हो रही है.
अभी कीमत और बढ़ेगी : विशेषज्ञों का कहना है कि सोना की कीमतों में और इजाफा होगा. बाजार में अभी अनिश्चितता है़ यही कारण है कि लोग सोना में निवेश कर रहे हैं.
Also Read: Coronavirus Updates : देश में कोरोना केस 30 लाख के पार, वैक्सीन को लेकर आई अच्छी खबर
देखिए भाव में उतार-चढ़ाव
तिथि -सोना -चांदी
22 अगस्त- 51,800 -66,000
11 अगस्त- 54,500 – 72,000
05 अगस्त- 52,900 -66,500
22 जुलाई- 48,500 -56,500
22 जून- 46,200 -50,000
23 मार्च- 40,300 -40,500
22 फरवरी- 41,200 -51,000
22 जनवरी- 39,100 -48,500
नोट : सोना की कीमत प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत प्रति किलो रुपये में है.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.