13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना, चांदी 1500 रुपये मजबूत, जानें आज का ताजा भाव

Gold Price: सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि शादी-विवाह के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की खरीदारी बढ़ने से भी सोने की कीमतों में तेजी आई. एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स चांदी वायदा का भाव 0.79% बढ़कर 31.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Gold Price: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य पीली धातु की कीमतों में मजबूती आने की वजह से मंगलवार 19 नवंबर 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन महंगा हो गया. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमत 600 रुपये की तेजी के साथ 78,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. सोमवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, मंगलवार को चांदी 1,500 रुपये उछलकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. सोमवार को इसका बंद भाव 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम था.

शादी के सीजन में खरीदारी बढ़ने से महंगा हुआ सोना

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि शादी-विवाह के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की खरीदारी बढ़ने से भी सोने की कीमतों में तेजी आई. एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स चांदी वायदा का भाव 0.79% बढ़कर 31.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष सोने में जोरदार तेजी आई. इसने कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर के मजबूत होने के कारण सर्राफा कीमतों पर असर पड़ा है. एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है. साथ ही रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु जोखिमों को लेकर नए सिरे से आशंकाएं पैदा हुई हैं, जिससे सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है.

वायदा कारोबार में सोना उछला

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 335 रुपये की तेजी के साथ 75,382 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 335 रुपये यानी 0.45% की तेजी के साथ 75,382 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 9,398 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.44% की तेजी के साथ 2,623.35 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: Nuclear Attack: तीसरे विश्व युद्ध की आहट! पुतिन ने यूक्रेन पर परमाणु हमले के दिए संकेत

वायदा बाजार में सटोरियों ने जमकर खरीदी चांदी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 479 रुपये की तेजी के साथ 90,992 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 479 रुपये यानी 0.53% की तेजी के साथ 90,992 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 20,193 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.53% की तेजी के साथ 31.33 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: BGT: टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तैयार की ‘ग्रीन’ पिच, कोहली एंड कंपनी के लिए बड़ी चुनौती

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें