18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के सीजन में डिमांड घटने से 1,750 रुपये टूटा सोना, चांदी 2,700 रुपये लुढ़की

Gold Price: डॉलर इंडेक्स में मजबूती के कारण कॉमेक्स पर कीमतें 2,600 डॉलर से नीचे बनी रहीं, जिससे सोने पर दबाव बना रहा. एमसीएक्स में सोना गिरकर 10 अक्टूबर के बाद पहली बार 75,000 रुपये से नीचे आ गया. मौजूदा गिरावट का रुझान बताता है कि आगे भी कमजोरी बनी रह सकती है.

Gold Price: शादी के सीजन में मांग घटने से बहुमूल्य पीली धातु सोना करीब 1,750 रुपये टूट गया है. वहीं, चांदी की कीमत भी करीब 2,700 रुपये लुढ़क गई. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार 12 नवंबर 2024 को आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोने-चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही.

दिल्ली में सोना-चांदी सस्ता

Gold 7
शादी के सीजन में डिमांड घटने से 1,750 रुपये टूटा सोना, चांदी 2,700 रुपये लुढ़की 5

एआईबीए ने कहा कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,750 रुपये की गिरावट के साथ 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. सोमवार को यह 79,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 1,750 रुपये गिरकर 77,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोमवार को सोने की कीमत 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. वहीं, चांदी की कीमत भी 2,700 रुपये की गिरावट के साथ 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम था.

एमसीएक्स में पहली बार सोना 75,000 रुपये से आया

Gold
शादी के सीजन में डिमांड घटने से 1,750 रुपये टूटा सोना, चांदी 2,700 रुपये लुढ़की 6

एलकेपी सिक्योरिटीज के जिंस और मुद्रा शोध विश्लेषक उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में मजबूती के कारण कॉमेक्स पर कीमतें 2,600 डॉलर से नीचे बनी रहीं, जिससे सोने पर दबाव बना रहा. एमसीएक्स में सोना गिरकर 10 अक्टूबर के बाद पहली बार 75,000 रुपये से नीचे आ गया. उन्होंने कहा कि मौजूदा गिरावट का रुझान बताता है कि आगे भी कमजोरी बनी रह सकती है. अगर कॉमेक्स सोना 2,600 डॉलर से नीचे रहता है और आगामी सत्रों में 2,500 डॉलर के स्तर को छूता है, तो कीमतें 72,000 रुपये तक गिर सकती हैं.

सोने की वायदा कीमतों में भी गिरावट

Gold 1
शादी के सीजन में डिमांड घटने से 1,750 रुपये टूटा सोना, चांदी 2,700 रुपये लुढ़की 7

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 282 रुपये की गिरावट के साथ 75,069 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 282 रुपये यानी 0.37% की गिरावट के साथ 75,069 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 10,582 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.18% की गिरावट के साथ 2,613.10 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इसे भी पढ़ें: Exclusive: खास बातचीत में बोले अमित शाह, घुसपैठियों को BJP करेगी डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट

वायदा बाजार में चांदी का भाव गिरा

Gold 2
शादी के सीजन में डिमांड घटने से 1,750 रुपये टूटा सोना, चांदी 2,700 रुपये लुढ़की 8

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 699 रुपये की गिरावट के साथ 88,483 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 699 रुपये यानी 0.78% की गिरावट के साथ 88,483 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 24,263 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.48 प्रतिशत की हानि के साथ 30.47 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: रोजाना 1500 का ड्राईफ्रूट खाता है 28 करोड़ का भैंसा, पुष्कर मेले में मचा रहा धूम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें