Gold Price : अब तक 22 फीसदी सस्ता हो गया सोना, 12 हजार से अधिक घट गया है दाम, जानिए और कितनी गिरेगी कीमत
Gold Price Latest News : सोना की कीमतों में जोरदार गिरावट के चलते निवेशकों के मन में यह सवाल पैदा हो रहा है कि क्या सोना और सस्ता होगा? विशेषज्ञों की मानें, तो वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण में सुधार के कारण सोने की कीमतों में कमी आई है.
Gold Price Latest News : अगर आप सुरक्षित निवेश के सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो देर मत कीजिए. सोना खरीद ही लीजिए. देश में सोना की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आलम यह है कि सोना फिलहाल 11 महीने के सबसे नीचे के स्तर पर पहुंच गया है. अगस्त 2020 में सोना अपने रिकॉर्ड स्तर 57,000 रुपये प्रति 10 पर पहुंच गया था, लेकिन अब करीब 22 फीसदी गिरावट के साथ यह करीब 12,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है.
क्या आने वाले दिनों में और सस्ता होगा सोना?
सोना की कीमतों में जोरदार गिरावट के चलते निवेशकों के मन में यह सवाल पैदा हो रहा है कि क्या सोना और सस्ता होगा? विशेषज्ञों की मानें, तो वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण में सुधार के कारण सोने की कीमतों में कमी आई है. विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों का कमजोर होना शायद लंबे समय तक टिका न रह सकेगा. डॉलर में कमजोरी, बढ़ती मुद्रास्फीति के दबाव और मौद्रिक विस्तार का सोने की कीमत पर सीधा असर पड़ा है.
कितना सस्ता होगा सोना?
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने कीमत में अभी और गिरावट आ सकती है. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है. इसके बाद इसकी कीमत में स्थिरता नजर आएगी. भारतीय मुद्रा रुपये से इसका मूल्यांकन किया जाए, तो भारत में सोना 40,000 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ सकता है.
बुधवार को सोना-चांदी में बढ़त
रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव बुधवार को 112 रुपये की तेजी के साथ 44,286 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के अनुसार, मंगलवार को सोना 44,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 126 रुपये की तेजी के साथ 66,236 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बुधवार को चांदी का भाव 66,110 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना में गिरावट
वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,711 डॉलर प्रति औंस पर था, मगर चांदी 25.78 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट रही. शेयरों में तेजी तथा डॉलर के मजबूत होने से दिन के कारोबार में सोने की तेजी पर अंकुश लग सकता है.
Also Read: Gold Rate : अब तक 12,000 रुपये तक सस्ता हो गया सोना, गोल्ड खरीदने का है सबसे बेहतरीन मौका
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.